लगभग 90 फिसदी लोग दांतों से जुड़ी किसी न किसी तरह की समस्या से परेशान हैं। दांतों की सारी समस्याएं न सिर्फ ब्रश करने की आदत बल्कि हमारे खाने-पीने के तौर-तरीकों पर भी निर्भर करती है। इन्हीं में से कुछ गलत आदतों के कारण दांतों में सड़न, मसूड़ों से खून आना और दांतों में सेंसिटिविटी जैसी परेशानी से दो-चार होना सबसे आम वजह है।