और पढ़ें : इस तरह से करें अंडरआर्म्स की क्लीनिंग, नहीं पड़ेगी स्किन काली
अंडे का व्हाइट पार्ट मदद कर सकता है ब्लैकहेड्स हटाने में (The white part of the egg can help remove blackheads)
यह फेस मास्क न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा, बल्कि त्वचा से अतिरिक्त तेल को निकालेगा। इससे ब्लैकहेड्स दूर होकर पोर्स में कसाव आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंडे के सफेद भाग में एल्बुमिन नामक तत्व पाया जाता है, जो त्वचा में कसाव लाता है। इसके अलावा यह त्वचा पर ग्लो भी लाएगा। आप इस उपाय को हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के सफेद भाग को अलग करके चेहरे पर लगाएं जब यह पूरी सूख जाए तो पानी से चेहरे को धो लें। इससे भी स्किन थोड़ी ड्राई हो सकती है। इसलिए चेहरे को धोने के बाद क्रीम या मॉश्चराइजर लगाएं।
और पढ़ें: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें अपने लिए बॉडी लोशन
बेकिंग सोड़ा और नींबू के कॉम्बिनेशन को जरूर शामिल करें ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में (Baking soda and lemon)
ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में यह उपाय बेहद आसान है क्योंकि हर घर में बैकिंग सोड़ा उपलब्ध रहता है। इसका उपयोग करने के लिए बेकिंग सोड़ा में थोड़ा गुलाब जल और नींबू का रस मिला लें और अब इसका ना गाढ़ा और ना ही बहुत पतला पेस्ट बन जाए तो इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से मलते हुए ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे पैक से चेहरा ड्राय हो सकता है इसलिए अगर आप स्किन की ड्रायनेस से परेशान है तो इस उपाय ना अपनाएं।
भाप का उपयोग भी है ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में शामिल ( steam is also a home remedy to remove blackheads)
कहते हैं कि स्टीम लेने से चेहरे की गंदगी निकल जाती है, लेकिन आप शायद ना जानते हों कि ब्लैकहेड्स को दूर करने में भी स्टीम फायदेमंद है। इसके लिए कुछ 2-4 मिनट प्रतिदिन भाप लें। इसके बाद चेहरे को बेसन और पानी या बेसन या दूध के नैचुरल स्क्रब से साफ कर लें। यह आसान उपाय आप हफ्ते में तीन बार तक यूज कर सकते हैं।
बादाम भी ब्लैकहेड्स हटाने में कर सकता है मदद (Almonds can also help remove blackheads)

बादाम खाना सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है। इसे ब्लैकहेड्स के घरेूल उपाय में भी शामिल किया जाता है। इसके लिए आपको बादाम को दरदरा पीसना होगा। बादाम को पीसकर उसमें थोड़ा बेसन मिला लें। अब स्क्रब तरह इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और चेहरा धो लें।
और पढ़ें: चारकोल फेस मास्क के फायदे : ब्लैकहेड्स की होगी छुट्टी तो निखरेगी त्वचा चुटकियों में
टमाटर भी है ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में शामिल (Tomato is also included in the home remedy to remove blackheads)
टमाटर को गोल गोल काट लें। टमाटर को चेहरे पर अच्छी तरह रगड़ने के बाद इसके रस को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें। अब पानी से चेहरे धो लें। टमाटर में पाई जाने वाली एसिडिक प्रॉपर्टीज पोर्स को क्लीन कर ब्लैकहेड्स से भी राहत दिलाती हैं। इस ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय का रोज भी ट्राई कर सकते हैं।
यहां बताए गए ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय अपनाकर आप चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। वैसे तो इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है लेकिन, अगर आपको त्वचा संबंधी कोई बीमारी है या फिर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और ब्लैकहेड्स के घरेलू उपाय से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।