नींबू में अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो डेड सेल्स को हटाने का काम करता है। इसके अलावा, नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार कर मुहांसों के निशान कम करता है। इसका उपयोग करने के लिए नींबू के आधे टुकड़े को लेकर प्रभावित हिस्से पर चार से पांच मिनट तक मसाज करें। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो नींबू के रस में थोड़ा-सा पानी मिला लें और इस मिश्रण से त्वचा पर मसाज करें और दस मिनट बाद चेहरा धो लें। इसे भी हफ्ते में दो से तीन बार यूज कर सकते हैं। नींबू स्किन को निखारने का भी काम करता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
शहद को जरूर शामिल करें ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में (Must include honey in home remedies to remove blackheads)
शहद का उपयोग मुंहासों के उपचार में सालों से किया जा रहा है। इसका उपयोग ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स बंद पोर्स को क्लियर करने का काम करते हैं। साथ ही यह त्वचा को कोमल बनाती है। एक चम्मच शहद को ब्लैकहेड्स पर लगाएं। इसको थोड़ा मलें फिर चेहरा धो लें। यूज किए जाने वाले दूसरे फेस मास्क में भी शहद का यूज कर सकते हैं।
और पढ़ें : इस तरह से करें अंडरआर्म्स की क्लीनिंग, नहीं पड़ेगी स्किन काली
अंडे का व्हाइट पार्ट मदद कर सकता है ब्लैकहेड्स हटाने में (The white part of the egg can help remove blackheads)
यह फेस मास्क न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा, बल्कि त्वचा से अतिरिक्त तेल को निकालेगा। इससे ब्लैकहेड्स दूर होकर पोर्स में कसाव आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंडे के सफेद भाग में एल्बुमिन नामक तत्व पाया जाता है, जो त्वचा में कसाव लाता है। इसके अलावा यह त्वचा पर ग्लो भी लाएगा। आप इस उपाय को हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के सफेद भाग को अलग करके चेहरे पर लगाएं जब यह पूरी सूख जाए तो पानी से चेहरे को धो लें। इससे भी स्किन थोड़ी ड्राई हो सकती है। इसलिए चेहरे को धोने के बाद क्रीम या मॉश्चराइजर लगाएं।
और पढ़ें: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें अपने लिए बॉडी लोशन
बेकिंग सोड़ा और नींबू के कॉम्बिनेशन को जरूर शामिल करें ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में (Baking soda and lemon)
ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में यह उपाय बेहद आसान है क्योंकि हर घर में बैकिंग सोड़ा उपलब्ध रहता है। इसका उपयोग करने के लिए बेकिंग सोड़ा में थोड़ा गुलाब जल और नींबू का रस मिला लें और अब इसका ना गाढ़ा और ना ही बहुत पतला पेस्ट बन जाए तो इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से मलते हुए ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे पैक से चेहरा ड्राय हो सकता है इसलिए अगर आप स्किन की ड्रायनेस से परेशान है तो इस उपाय ना अपनाएं।
भाप का उपयोग भी है ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय में शामिल ( steam is also a home remedy to remove blackheads)