किशोरावस्था में पिंपल किसी-किसी के लिए इतनी बड़ी समस्या हो जाती है वो इससे हर हाल में निकलना चाहते हैं। क्योंकि पिंपल के कारण चेहरे में एकाएक हुए बदलाव को जहां कुछ युवा स्वीकार नहीं कर पाते हैं वहीं कुछ जानकारी के अभाव में ठीक करने के लिए उसे फोड़ देते हैं, इस कारण पिंपल का इंफेक्शन (Infection) चेहरे के स्किन के अन्य भागों में फैल उसे प्रभावित करता है और वहां भी पिंपल हो जाते हैं। पिंपल या फिर एक्ने के बाद चेहरे की रंगत पूरी तरह बदल जाती है, चेहरे में गड्ढे, काले दाग हो जाते हैं। मौजूदा समय में कील मुंहासे के घरेलू उपाय आजमाकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। कई ऐसे घरेलू उपाय हैं जिससे पिंपल के बाद के गड्ढे को भरने के साथ दाग को हटाया जा सकता है। जेंटल हर्बल क्रीम, जेल, एसेंशियल ऑयल के साथ नेचुरल सप्लीमेंट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर कील मुंहासे के घरेलू उपाय (Home remedies for pimples) को आजमा कील मुंहासे से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।