ग्रीन टी फेसपैक –
ग्रीन टी का फेसपैक बनाने के लिए शहद, ग्रीन टी और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिला लें और 10 -15 मिनिट के लिए चेहरे पर लगाएं। ग्रीन टी चेहरे को कसाव देती है और बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर का काम करता है जो चेहरे को अंदर से साफ करता है। साथ ही शहद त्वचा का ग्लो बढ़ाती है। अगर आपके पास फेसपैक लगाने का टाइम नहीं है तो आप टी बैग्स को ठंडा करके उससे फेस की मसाज कर भी सकते हैं।
और पढ़ें : Green Tea : ग्रीन टी क्या है ?
बालों को चमक भी देता है-
ग्रीन टी बैग त्वचा के लिए जितने उपयोगी हैं बालों के लिए उतने ही फायदेमंद। कुछ ग्रीन टी बैग्स को पानी में 15 मिनट के लिए उबाल लें और रात भर ऐसे ही रहने दें। अगले दिन गीले बालों पर ग्रीन टी बैग वाला पानी डाल कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर है,जो बालों को बालों को चमक प्रदान करता है।
सनबर्न से बचाव
सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है जिससे आपकी स्किन झुलस जाती है और सनबर्न हो सकता है। इससे त्वचा पर छाले, लाल निशान आदि हो जाते हैं। ऐसे में यूज्ड ग्रीन टी बैग को ठंडा करें, फिर इसे प्रभावित हिस्से पर 20 मिनट के लिए रखें और ठंडे पानी से धो लें। सनबर्न के इलाज के लिए यह काफी प्रभावी होता है। इसमें पाए जाने वाला एपिगॉलॉटेचिन -3 टूथेट (ईजीसीजी) एक सनस्क्रीन के रूप में काम करता है और यूवी रेडिएशन के कारण डीएनए क्षति को कम करने में मदद कर सकता है।
और पढ़ें : बीच के किनारे जाने से पहले क्यों जरुरी है ट्रेवल किट में सनस्क्रीन क्रीम
पिम्पल और पिम्पल के मार्क्स होते हैं दूर –
पस से भरे हुए मुंहांसे चेहरे को बर्बाद कर देते हैं। लेकिन घबराएं नहीं, इनके उपचार के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करें। दरअसल, ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबायोटिक गुण आपको इनसे छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी पिम्पल वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर सकती है। इस्तेमाल किए हुए टी बैग को ठंडा करके फेस पर लगाने से पिम्पल की शिकायत कम होती है साथ ही पिम्पल के पुराने दाग-धब्बे चले जाते हैं।
तैलीय त्वचा के लिए करे टी बैग्स का उपयोग
एक रिसर्च में पाया गया कि ग्रीन टी में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड और एपिगलोकेटेशिन गलेट में कुछ तत्व तेल ग्रंथियों में एंजाइम की गतिविधि को कम करते हैं। इसलिए अगर आप ऑयली स्किन की समस्या से परेशान हैं तो ग्रीन टी बैग को अपने चेहरे पर लगाएं। इसके नियमित रूप से प्रयोग किए जाने पर तैलीय त्वचा की समस्या से निजात मिलेगी।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ग्रीन टी बैग कितना उपयोगी है। टी पीने के बाद भी हम इसे अलग-अलग तरीके से यूज कर सकते हैं तो अब आप टी पीने के बाद टी बैग को फेंकने से पहले एक बार तो जरूर सोचेंगे। ग्रीन-टी बैग के लाभ जानने के बाद आप अब यूज्ड ग्रीन टी बैग्स को फेकना भूल जायेंगे। आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो वो भी कमेंट के जरिए आप बता सकते हैं।