आप अपने बच्चे को पहले थोड़ा दूध या फार्मूला देकर फीडींग शुरू कर सकती हैं। उसके बाद थोड़ा सॉलिड फूड और फिर थोड़ा ब्रेस्टफीड और फॉर्मूला के साथ खत्म कर सकती हैं।
शिशुओं के लिए ठोस आहार की हेल्दी डायट
ज्यादातर डॉक्टर माता-पिता से कहते हैं कि वे अपना बेबी सॉलिड फूड बना सकते हैं। अपने बच्चे को सही खाने की शुरुआत करने के लिए फलों, सब्जियों और अनाज से शुरु करें।
यहां आपके बच्चे के लिए अच्छे, पौष्टिक और ठोस भोजन के विकल्प बताए गए हैं, जिसे आप आसानी से बच्चे को दे सकते हैंः
- आप ब्राउन राइस से शुरू करें। ये जरूर देखें कि आपका बच्चा दूध के बाद किसी दूसरे टेक्सचर को अपना सकता है। बच्चा ब्रेस्टफीडिंग का आदी है और इसकी तुलना में उसे चावल अलग लग सकते हैं। सबसे पहले आपका बच्चा खाने के बाद उसे पलट सकता है या उसे निगलने में सक्षम नहीं हो सकता है। शुरुआत में बच्चे के लिए चावलों की कंसीटेन्सी को पहले पतला रखने की कोशिश करें, फिर इसे धीरे-धीरे इसे गाढ़ा करें।
- केले, सेब या नाशपाती को उसकी डायट में एड करें।
- स्क्वैश, मटर और गाजर जैसी सब्जियां भी बच्चों को दें।
और पढ़ें : इन 7 वजहों से शिशु के पेट में बन सकती गैस, ऐसे करें दूर
शिशुओं के लिए ठोस आहार और सेफ्टी टिप्स
बच्चे को सॉलिड फूड देते समय इन सावधानियों को ध्यान में रखें
- शिशु का भोजन जो 48 घंटे से अधिक समय तक खुले में रखा है, तो उसे वह खाना ना खिलाएं, साथ ही डिब्बे में स्टोर किया हुआ खाना भी शिशु को ना दें।
- गाजर, बीट, शलजम या पालक से बनी प्यूरी से बचें, क्योंकि इनमें वेज नाइट्रेट की मात्रा अधिक होती है।
- आपके द्वारा गर्म किए गए किसी भी खाने की चीज को ठीक से ठंडा करें और बच्चे को खिलाने से पहले उसका तापमान जांचें।
- नट, बीज, किशमिश, हार्ड कैंडी, अंगूर, कड़ी कच्ची सब्जियां, पॉपकॉर्न, पीनट बटर और हॉट डॉग पहले साल अपने बच्चे को इन खाने की चीजों को देने से बचें।
- उन खाद्य पदार्थों से बचें जिनसें ज्यादा एलर्जी का खतरा हो सकता है जैसे भैंस का दूध, अंडे, नट्स, पीनट बटर (इसे निगलना भी मुश्किल है), ताजा स्ट्रॉबेरी, मछली और दूसरे सी-फूड।
शिशुओं के लिए ठोस आहार की डायट शुरू करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है फ्रूट प्यूरी
जैसा कि हम जानते हैं कि बेबी के विकास के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है ब्रेस्टमिल्क। लेकिन एक समय बाद बच्चों को सॉलिड फूड पर शिफ्ट करना ही पड़ता है। ऐसे में पेरेंट्स के दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि बच्चे के लिए पहला सोलिड फूड क्या होना चाहिए, जिससे बच्चे को जरूरी पोषण मिल जाएं और उनको वह पसंद भी आए। ऐसे में आपके लिए फ्रूट प्यूरी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। फ्रूट प्यूरी को तैयार करना भी आसान होता है और यह बच्चे को जरूरी पोषण भी देता है। ऐसी ही कुछ फ्रूट प्यूरीज हैं:
शिशुओं के लिए ठोस आहार – एप्पल प्यूरी
एप्पल प्यूरी बनाने के लिए आधा सेब और एक चुटकी दालचीनी लें। इसके बाद सेब को छिलकर स्टीमर से स्टीम कर लें। सेब के स्टीम हो जाने के बाद इसे ब्लैंडर में मैश कर लें। अच्छे से मैश होने के बाद इसमें थोड़ी सी दालचीनी भी मिला दें और बस आपके बच्चे के लिए एप्पल प्यूरी तैयार है।
शिशुओं के लिए ठोस आहार – केले की प्यूरी
केले की प्यूरी तैयार करने के लिए आपको एक केले, ब्रेस्टमिल्क और पानी की जरूरत होगी। पानी, ब्रेस्टमिल्क और केले को ब्लैंडर में डालकर मैश कर लें और फ्रेश ही सर्व करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
नवजात शिशुओं के लिए ठोस आहार – पपीते की प्यूरी
पपीते की प्यूरी बनाने के लिए पका हुआ पपीता लें। इस पपीते को सिरके मिले पानी से अच्छे से धो लें। इससे पपीते पर लगे बैक्टिरिया हट जाएंगे। इसके बाद पपीते को काट कर इसके बीज निकालें और इसे अंदर से साफ कर लें। इसके बाद इसे टुकड़ों में काटकर इसे ब्लैंडर में मैश करके इसकी प्यूरी बना लें।
और पढ़ें : 1 साल तक के शिशु के लिए कंप्लीट डायट चार्ट
नवजात शिशुओं के लिए ठोस आहार – मैंगो प्यूरी
मैंगो प्यूरी बनाने के लिए एक छिले हुए आम को छील कर उसकी गुठली निकाल लें। इसके बाद आम और योगर्ट को मिला कर इसे ब्लैंडर में मैश कर लें। आपके बच्चे के लिए मैंगो प्यूरी तैयार है।
जीवन भर के लिए अच्छा खान-पान
जब आप बहुत सारे फलों और सब्जियों के साथ बच्चों के खानें मे बदलाव शुरू करते हैं, तो आप उसे स्वस्थ आदतें सीखाते हैं। भविष्य में भी ऐसे बच्चे खाने में ज्यादा नखरें नहीं दिखाते।