पालतू जानवर के लिए परिवार के नए सदस्य को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आपको अपने पालतू जानवर और बच्चे के बीच अच्छा रिश्ता बनाना होगा। जिससे पेरेंट्स को भी अपने पालतू पशु के साथ बच्चे को छोड़ने में परेशानी नहीं होती है। कुछ रिसर्च में पाया गया है कि बच्चे के विकास में पालतू जानवरों की बड़ी भूमिका होती है। साथ ही बच्चे के खेलने के लिए कई तरह से मदद कर सकता है।
शिशु और पालतू जानवर से जुड़े सवाल जब हमने मुंबई के रहने वाले 37 वर्षीय अलोक तिवारी से पूछा तो उनका कहना था कि उन्होंने काफी शौक से घर में कुत्ता पाला हुआ है और दोनों की दंपति कुत्ते को बेहद प्यार भी करते हैं। हालांकि जब उनकी पत्नी प्रेरणा तिवारी गर्भवती हुईं तो उन्हें यह निर्णय लेना काफी कठिन लग रहा था की घर नवजात शिशु और कुत्ता एक साथ कैसे रहेगा? जब इस बारे में आलोक ने एक्सपर्ट से सलाह ली तो उन्होंने कुछ टिप्स दिए जैसे शिशु के जन्म से पहले ही कुत्ते को बच्चों से मिलना जुलना और उनसे परेशानी न होने की ट्रेनिंग देनी चाहिए। आलोक ने ऐसा ही किया और जब उनका शिशु अस्पताल से घर आया तो कुछ दिनों तक परेशानी हुई थी लेकिन, धीरे-धीरे उनका पेट शिशु के करीब तो जाता था पर कभी उसे नुकसान नहीं पहुंचाता था। इसके साथ ही आलोक ने अपने पेट को वो सभी वैक्सिन लगवाते रहते थें, जिसकी सलाह उनके डॉक्टर दिया करते थें। शिशु और पालतू जानवर जब घर में एक साथ हों तो सिर्फ कुछ बातों को ध्यान रखकर दोनों को संभाला जा सकता है।