बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए हर माता-पिता अपनी ओर से पूरी कोशिश करते हैं। अब बात उनके पालन-पोषण की हो या फिर पढ़ाई-लिखाई की। वैसे हम भी आपके साथ शिशुओं के सेहत से जुड़ी जानकारी शेयर करते आ रहें हैं और आज हम आपके साथ बच्चों के लिए किताब से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेकोनोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार शिशुओं के लिए बोर्ड बुक्स (Board Books for Babies) बेहतरीन तरीका है अर्ली एजुकेशन के लिए। इसलिए शिशुओं के लिए बेस्ट बोर्ड बुक्स कौन-कौन से हैं और शिशुओं के लिए बोर्ड बुक्स (Board Books for Babies) किस उम्र से शुरुआत करनी चाहिए ये भी समझेंगे।