यहां हमने आपके साथ अलग-अलग ब्रांड की बेस्ट बेबी बॉटल (Best Baby Bottles) की जानकारी शेयर की है और कीमत के बारे में भी बताया है। यह ध्यान रखें कि इन बेस्ट बेबी फीडिंग बॉटल (Best Baby Feeding Bottles) की कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। यहां हमने आपके साथ फीडिंग बॉटल से जुड़ी जानकारी शेयर की है और आप अपनी मर्जी बाजार में मिलने वाले अन्य दूध पिलाने वाले बॉटल को भी खरीद सकते हैं।
वहीं अगर आप बेस्ट बेबी बॉटल (Best Baby Bottles) खरीदने जा रहें हैं, तो इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को भी समझें।
और पढ़ें : विटामिन और सप्लिमेंट्स सिर्फ बड़ों को नहीं बच्चों के लिए भी है जरूरी, लेकिन कैसे करें पूर्ति?
शिशु के लिए फीडिंग बॉटल खरीदने के पहले किन-किन बातों का रखें ध्यान? (Tips to buy Baby Feeding Bottles)

शिशु के लिए फीडिंग बॉटल खरीदने के पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे:
- शिशु की फीडिंग बॉटल की निप्पल एंटी-कॉलिक होनी चाहिए। एंटी-कॉलिक होने की वजह से जब शिशु दूध पीता है, तो पेट में हवा जाने का खतरा ना के बराबर होता है।
- फीड़िंग बॉटल को क्लीन करना आसान हो।
- बॉटल बीपीए फ्री चाहिए और बोतल को आसानी से स्टरलाइज किया जा सके।
- बेबी फीडिंग बॉटल लीक प्रूफ होनी चाहिए।
- बॉटल में दूध डालने में परेशानी ना हो।
- फीडिंग बॉटल में दूध कितने देर तक गर्म रह सकता है।
- फीडिंग बॉटल की पकड़ अच्छी या नहीं।
- अगर आप शिशु के लिए फीडिंग बॉटल ऑनलाइन खरीद रहीं हैं, तो रिव्यू पढ़ने के बाद ही फीडिंग बॉटल खरीदें।
- यह भी ध्यान रखें कि बेबी फीडिंग बॉटल का क्लीनिकली परीक्षण किया गया है या नहीं।
- फीडिंग बॉटल की निप्पल फूडग्रेड साॅफ्ट सिलिकॉन से बनी है या नहीं।
- शिशु के लिए फीडिंग बॉटल एयर वेंटिलेशन सिस्टम यानी एवीएस तकनीक से बनी है या नहीं।
इन आठ बातों को ध्यान में रखकर शिशु के लिए फीडिंग बॉटल खरीदने से बॉटल को इस्तेमाल करना और कैरी करने दोनों में मदद मिलती है। इसके साथ ही आप जबभी बेबी फीडिंग बॉटल की खरीदारी करें, तो पैकेट पर दी गई जानकारी के बारे में जरूर समझें।
और पढ़ें : Best Baby Bathtubs: बेबी बाथ टब शॉपिंग की है प्लानिंग, तो यहां जानिए बेस्ट बेबी बाथ टब के नाम और 5 टिप्स!
बेस्ट बेबी फीडिंग बॉटल (Best Baby Feeding Bottles) और इसे खरीदने से पहले आवश्यक बातों की जानकारी आपके लिए बेस्ट बेबी फीडिंग बॉटल की शॉपिंग को आसान बनाने में मददगार होगी। फीडिंग बॉटल एक ही ब्रांड के अलग-अलग कीमतों में भी बाजार में या ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार बेबी फीडिंग बॉटल को खरीद सकते हैं।
बेबी फीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए इस 👇 वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्क्सपर्ट से जानिए महत्वपूर्ण बातें।