आयरन की कमी कई सारी शारीरिक परेशानियों पैदा कर सकता है। आयरन की कमी रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells [RBC]) के निर्माण में बाधा पहुंचा सकती है। वहीं आयरन की कमी उन लड़कियों के लिए अत्यधिक नुकसानदायक हो सकती हैं, जो मेंस्ट्रुएशन (Menstruation) के करीब हों। ऐसी स्थिति में अडोलेसेन्स (Adolescence) से जुड़ी परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है।
आयरन की पूर्ति के लिए क्या करें?
बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स की लिस्ट में आयरन से भरपूर खाध पदार्थों को जरूर शामिल करें। जैसे रेड मीट (Red meats), पालक (Spinach), बिन्स (Beans), सूखा आलूबुखारा (Prunes) आदि का सेवन करवाया जा सकता है।
प्रोटीन (Protein)-
बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स की लिस्ट में प्रोटीन को भी शमिल करना बेहद जरूरी है। प्रोटीन की मदद से मसल्स का निर्माण होता है और जिन खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं, उसे तोड़कर ऊर्जा मिलने में सहायक होती है। यही ऊर्जा बच्चों को एनर्जेटिक रखती है। सिर्फ इतना ही नहीं प्रोटीन की वजह से बच्चों में संक्रमण (Infection) से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है और बॉडी में ऑक्सिजन लेवल भी बेहतर रहता है।
प्रोटीन की पूर्ति के लिए क्या करें?
बच्चों में प्रोटीन की कमी ना हो, इसलिए मीट, चिकन, मछली (Fish), अंडा, नट्स (Nuts), बीन्स (Beans) और डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy products) उनके डायट में नियमित रूप से शामिल करें।
और पढ़ें : स्कूल के बच्चों के लिए हेल्दी हेबिट्स क्यों है जरूरी? जानें किन-किन आदतों को बच्चों को बताना है बेहतर
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स (Vitamin supplements for kids) पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसलिए पेरेंट्स को निम्नलिखित आवश्यक तत्वों को रेग्यूलर डायट में शामिल करना चाहिए। जैसे:

न्यूट्रिशन (Nutrient) 1 से 3 साल तक के बच्चों के लिए 4 से 8 साल के बच्चों के लिए
कैल्शियम 700 mg 100 mg
आयरन 7 mg 10 mg
विटामिन ए 300 mg 400 mcg
विटामिन बी 12 0.9 mcg 1.2 mcg
विटामिन सी 15 mg 25 mg
विटामिन डी 15 mcg 15 mcg
पेरेंट्स को अपने बच्चे की डायट (Kids diet) में इन ऊपर बताई गई मात्राओं को ध्यान रखना चाहिए या डॉक्टर से कंसल्ट कर अपने अपने बच्चे के हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखते हुए डायट समझ सकते हैं।
और पढ़ें : छोटे बच्चों के लिए फोर्टिफाइड दूध की क्या है एहमियत, जानते हैं आप?
कैसे सुनिश्चित करें कि बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स (Vitamin supplements for kids) पर्याप्त मात्रा में मिल रहे हैं?

निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर आप बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स की पर्याप्त मात्रा का ध्यान रख सकते हैं। जैसे:
- बच्चों को डायट में अलग-अलग तरह के न्यूट्रिशनल फूड दें, जिससे बच्चों को पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन मिल सके।
- लंच, डिनर और स्नैक्स में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन, स्वस्थ वसा और डेयरी उत्पाद को शामिल करें।
- अगर बच्चों को एक ही तरह का खाना खिलेंगे, तो वो बच्चों को पसंद नहीं आ सकता है। इसलिए अलग-अलग हेल्दी स्टाइल में बच्चों को स्नैक्स, लंच या डिनर सर्व करें।
- बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स का ध्यान रखने के साथ-साथ बच्चों को ज्यादा चीनी खाने की आदत ना डालें। वहीं प्रोसेस्ड फूड (Processed food) भी ना दें।
बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स की कमी ना हो इसलिए उन्हें नियमित रूप से सिट्रस फ्रूट्स (Citrus fruit) जैसे स्ट्रॉबेरी (Strawberries), कीवी (Kiwi) किसी ब्रोकली (Broccoli) का सेवन करवाएं। उनके डायट में रेग्यूलर टमाटर और हरी पत्तेदार सब्जियां (Green vegetables) भी शमिल करें।
इन बातों को ध्यान में रखने के साथ-साथ डॉक्टर से भी कंसलटेशन जरूर करें, जिससे बच्चे को सही मात्रा में आवश्यक पोषण की पूर्ति हो सके और वो हेल्दी रह सके। विटामिन सप्लिमेंट्स (Vitamin supplements) की बैलेंस मात्रा बच्चों के विकास और सिखने की क्षमता में अत्यधिक सहायक होते हैं। इसलिए किसी के कहने या विज्ञापन देखकर बच्चों के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स का निर्णय नहीं लेना चाहिए।
और पढ़ें : एब्डॉमिनल माइग्रेन! जानिए बच्चों में होने वाली इस बीमारी के बारे में
नोट: बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स (Vitamin supplements) भी बाजार में अलग-अलग तरह के मिलते हैं, लेकिन इन दवाओं का सेवन अपनी मर्जी से ना करें और किसी के कहने या बताये अनुसार भी नहीं करना चाहिए। अगर बच्चे का विकास ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें और डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई विटामिन या सप्लिमेंट्स बच्चें को दें।
अगर आप किड्स के लिए विटामिन सप्लिमेंट्स (Vitamin supplements for kids) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। आप चाहें, तो हमें कमेंट बॉक्स या हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर भी अपना सवाल पूछ सकते हैं।
बच्चों के सेहत के विकास के लिए नींद भी अत्यधिक जरूरी है। कैसे? जानने के लिए खेलें नीचे दिए इस क्विज को