बच्चों को अच्छी आदतें सिखाना बेहद ही जरूरी होता है, यही आगे चलकर उनके व्यवहार का हिस्सा बनती हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्हें सही उम्र में अच्छी सीख दी जाए। ऐसे में स्कूल के बच्चों के लिए हेल्दी हेबिट्स सीखना बेहद जरूरी हो जाता है। यदि उन्हें अच्छी परवरिश न दी जाए, तो संभव है कि आपका बच्चा आगे चलकर बिगड़ जाए, बड़ों की इज्जत न करे या गलत संगत में पड़ जाए। तो आइए इस आर्टिकल में हम स्कूल के बच्चों के लिए हेल्दी हेबिट्स की बात करते हैं, जिन्हें अपना कर पैरेंट्स बच्चों को मूल्यों, संस्कार, दूसरों की मदद करने की सीख दे सकते हैं। यही आगे चलकर बच्चों के व्यक्तित्व का हिस्सा बनते हैं।