मोटर स्किल बच्चों के विकास क्रम में होने वाली बहुत महत्वपूर्ण क्रिया है। मोटर स्किल का मतलब है बच्चों का अपनी मांसपेशियों पर नियंत्रण और उसका इस्तेमाल करना। दरअसल, जब बच्चे का मस्तिष्क, नर्वस सिस्टम और मांसपेशियां तीनों मिलकर काम करती है, तभी मोटर स्किल का विकास होता है। बच्चों और प्री स्कूलर्स के लिए मोटल स्किल (Toddlers and preschoolers motor skill) का सही विकास बहुत जरूरी है। पेंसिल पकड़ने से लेकर, बॉल फेंकने तक के काम वह मोटर स्किल की बदौलत ही करता है। बच्चों और प्री स्कूलर्स में मोटर स्किल के विकास में पैरेंट्स किस तरह से मदद कर सकते हैं? आइए, जानते हैं।