कई बच्चे जन्म के बाद बहुत कमजोर होते हैं, उन्हें खुद को संभालने और पैरों पर खड़े होने में बहुत वक्त लग जाता है। एक औसत स्वस्थ बच्चा छह से आठ माह की उम्र तक बैठने की कोशिश करने लगता है। वहीं 12 महीने की उम्र बच्चा चलने की भी कोशिश करता है। कई बार कुछ बच्चों के लिए यह भिन्न हो सकता है। जिन बच्चों के शारीरिक विकास में कठिनाई होती है जैसे – बैठने, चलने, खड़ा होने में कुछ समस्या होती है।