मार्केट में बहुत से बच्चों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर सप्लिमेंट (Immunity booster supplements for children) मिल जाएंगे लेकिन आपको डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद ही बच्चों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर सप्लिमेंट का चुनाव करना चाहिए। जानिए बच्चों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर सप्लिमेंट (Immunity booster supplements for children) के बारे में।
झंडू इम्यू टेस्टी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी सॉफ्ट जैली (Zandu ImmU Tasty Ayurvedic Immunity Soft Chews)
बच्चों के लिए ऐसे सप्लिमेंट्स बनाएं जाते हैं, जिन्हें वो आसानी से चबा या खा सकें। बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए मार्केट में जैली उपलब्ध हैं। झंडू इम्यू टेस्टी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी सॉफ्ट जैली इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती हैं। इन जैली में आंवला, तुलसी (Basil), सेब, हनी और गूसबेरी (Gooseberry) का एक्सट्रेक्ट इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके बच्चे को स्ट्रॉबेरी (Strawberry) फ्लेवर पसंद है, तो उसे ये जैली जरूर पसंद आएगी। ये प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन 250 रु में उपलब्ध हो जाएगा। एक पैक में 60 जैलीज होती हैं, जो 30 दिन का डोज होती हैं।
और पढ़ें:बच्चों में खाना न खाने की आदत को इस तरह से बदल सकते हैं आप
फास्ट एंड अप चार्ज किड्स (Fast&Up Charge Kids)
आप बच्चों के लिए नैचुरल इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में फास्ट एंड अप चार्ज किड्स (Fast&Up Charge Kids) का इस्तेमाल कर सकते हैं। बच्चों को आप टैबलेट खाने के लिए दे सकते हैं। इसमें आंवला, तुलसी, हल्दी (turmeric), जिंजर (Ginger) आदि होता है, जो बच्चों की इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है। चार साल से अधिक के बच्चे इसका सेवन कर सकते हैं। इस इम्यूनिटी बूस्टर में नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए बच्चों के लिए ये पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। आप चाहे तो बच्चों को इम्यूनिटी बूस्टर देने से पहले डॉक्टर से जानकारी जरूर लें।
डॉ मोरपेन विटामिन सी गमीज फॉर किड्स एंड एडल्ट (DR. MOREPEN Vitamin C Gummies For Kids & Adults)
इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी होता है। बच्चों को अगर खाने से सही मात्रा में विटामिन सी नहीं मिल पा रहा है, तो उन्हें विटामिन सी सप्लिमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।डॉ मोरपेन विटामिन सी गमीज से विटामिन सी (Vitamin C) आसानी से मिल सकता है। ये गमीज बच्चे आसानी से खा सकते हैं और ये गमीज ग्लूटेन फ्री ( Gluten-free) होती हैं। इन गमीज में ऑरेंज फ्लेवर होता है और ये बच्चों के साथ ही सबको पसंद आती हैं। एक पैक में 30 गमीज होती हैं और इसकी कीमत 170 रु है। बच्चों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर सप्लिमेंट के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें:घर में आसानी से बनने वाले बच्चों के लिए हेल्थ ड्रिंक
नोट – हैलो हेल्थ किसी भी प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रचार नहीं कर रहा है। ब्रैंड्स का प्राइज थोड़ा कम या फिर ज्यादा हो सकता है। आप जहां से से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, वहां का प्राइज अन्य जगह से अलग हो सकता है।
जॉय स्प्रिंग वाइटल विट्स डेली हर्बल (Joy spring vital vits daily herbals)