ब्लूबेरी (Blueberry) फल यानी नीलबदरी का फल। यह साइज में छोटे गोल आकार और नीले रंग का होता है। स्वाद में खट्टा-मीठा ये फल स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है। इसमें कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ब्लूबेरी का साइंटिफिक नाम वैक्सीनियम को रिबोसोम है। यह सबसे ज्यादा अमेरिका, पोलैंड, कनाडा, जर्मनी और नीदरलैंड में होता है।