क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट है। शरीर में हुए पौष्टिक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए इसका सेवन किया जाता है।
जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट एक OTC दवा है। लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट के सलाह अनुसार किसी भी दवा का सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी होता है।
इस दवा में एक्वीअस (Aqueous) कम्पाउंड होता है।
जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट बॉडी में जिंक की कमी को पूर्ति करने का कार्य करता है।
जिंक सल्फेट का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें: Nitrocontin 2.6 mg : नाईट्रोकॉन्टिन 2.6 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
शरीर के टिशू के विकास में जिंक की अहम भूमिका होती है। जिंक सल्फेट बॉडी में जिंक की कमी पूरा करने का कार्य करती है।
और पढ़ें: Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा को हाई कैल्शियम या फास्फोरस फूड के साथ लेने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर में जिंक सल्फेट को अवशोषित करने में परेशानी का कारण बन सकता है। हाई कैल्शियम या फास्फोरस में दूध, पनीर, दही, आइसक्रीम, सूखे बीन्स या मटर, दाल, नट्स, पीनट बटर, बीयर, कोला शीतल पेय और गर्म कोको जैसी चीजें शामिल हैं।
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। यूएस फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, प्रेग्नेंसी में जिंक सल्फेट का इस्तेमाल करना जोखिम की C कैटेगरी में आता है।
एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकते हैं
D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं
X = निषेध
N = कोई जानकारी नहीं
अगर आपको जिंक सल्फेट का इस्तेमाल करने के बाद किसी भी तरह की एलर्जी जैसेः हीव्स, सांस लेने में तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
इस तरह के आम दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं:
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवा का सेवन का डोज कम या ज्यादा ना करें और ना ही किसी दवा का सेवन पूरी तरह से बंद करें। यह दवा दूसरी दवाओं के एब्जॉर्प्शन को कम कर सकती है। जिनमें शामिल हैं डॉक्सीसाइक्लिन, मिनोसाइक्लिन, एलेंड्रोनेट, सिप्रोफ्लोक्सासिन, लेवोफ्लॉक्सासिन।
और पढ़ें : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ जिंक सल्फेट का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
जिंक सल्फेट (zinc sulfate) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
जिंक सल्फेट निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
टैबलेट
इंजेक्शन
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अगर जिंक सल्फेट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) या किसी भी दवा का सेवन अपनी इच्छा अनुसार न करें। बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए डॉक्टर से सलाह लें और फिर दवा का सेवन करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Zinc sulfate Accessed on 20/11/2017
Zinc sulfate Accessed on 20/11/2017
What are the health benefits of zinc? Accessed on 05/12/2019
Zinc sulphate for treatment and prevention of diarrhoea and other conditions in children in Papua New Guinea. Accessed on 05/12/2019
What Is Zinc Sulfate? Accessed on 05/12/2019
zinc sulfate – oral, Orazinc, Zincate Accessed on 05/12/2019
Zinc sulfate Accessed on 05/12/2019