बच्चे को दें अन्य विकल्प
जब बच्चा अपना जिद्दी स्वभाव आपको दिखा रहा हो, तो आप उसे किसी भी चीज के लिए मना करने की जगह उसे अन्य विकल्प दें। जैसे अगर आपने उसे सोने के लिए कहा है। लेकिन आपका बच्चा अभी न सोने की जिद पर अड़ा है, तो आप उसे इस तरह से पूछ सकते हैं कि “क्या तुम्हें सोने से पहले कोई गाना या कहानी सुननी है“? ऐसा करने से बच्चे को लगेगा कि उसकी राय आपके लिए महत्व रखती है। जिद्दी बच्चे को समझाने के लिए यह तरीका बहुत बेहतरीन है। इसके साथ ही आपके बच्चे को ऐसा महसूस होगा कि आपके दिए विकल्पों में से वो सही निर्णय लेने में सक्षम है। जिद्दी बच्चे को सुधारने की टिप्स में ये ये सबसे महत्वपूर्ण टिप है।
बच्चे को करने दें गलतियां
जब बच्चा जिद पर आता है, तो उसका व्यवहार अनुचित होना स्वभाविक है। खासतौर पर अगर बच्चा अपनी यह जिद सभी के सामने दिखता है, तो माता-पिता शर्म महसूस करते हैं। लेकिन यह न भूलें कि वो एक बच्चा है। उसे हमेशा इस बात का अहसास अवश्य कराएं कि वो चाहे आपसे कितना भी नाराज या गुस्सा हो, आप उसे हमेशा इसी तरह से प्यार करेंगे और स्वीकार करेंगे। अगर बच्चा कोई गलती करता है, तो इस बात को सुनिश्चित करें कि उसे पता हो कि उसने क्या गलत किया है और उसकी जगह वो क्या सही कर सकता था। इसके बाद उसे अपनी गलती को सुधारने का मौका भी दें। इससे बच्चा अपनी गलतियों से हमेशा शिक्षा लेगा और कुछ अच्छा सीखेगा।
घर के माहौल को शांतिपूर्ण बनाएं
जिद्दी बच्चे को सुधारने की टिप्स में अगला है, अपने घर में खुशी से भरपूर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें। ऐसा माना जाता है कि बच्चों (खासतौर पर अगर आपका बच्चा जिद्दी है) के लिए ऐसा माहौल होना बहुत जरूरी है। आपके बच्चे को कभी भी अपने माता-पिता या घर को लेकर बुरा नहीं महसूस होना चाहिए। घर में आपसी सम्मान, समझदारी और स्नेह का वातावरण बनाएं। बच्चे के अंदर अनुशासन के बीज डालना भी जरूरी है, लेकिन ध्यान रहे यह सब आप प्यार से करें। बच्चे को समझाएं कि अगर आपने घर में कुछ नियम बनाएं हैं, तो वो उनके भले के लिए ही बनाए गए हैं।
और पढ़ें: बच्चे को बॉटल फीडिंग के दौरान हो सकते हैं इस तरह के खतरे, जानें क्या करें
बच्चे की प्रशंसा करना न भूलें
बच्चे के जिद्दीपन को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि बच्चा जो कर रहा है, आप उस पर ध्यान दें । कई बच्चे जिद केवल इसीलिए करते हैं, क्योंकि वो अपने माता-पिता का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहते हैं। ऐसे में अपने बच्चे के साथ समय बिताएं और उनकी प्रशंसा करने के मौके ढूंढे। आपका प्रोत्साहन और प्रशंसा आपके बच्चे के इस स्वभाव को बदल सकती है।
न करें हर जिद पूरी
अधिक प्यार या बार-बार बच्चे की हर जिद को पूरा करने से बच्चे का जिद्दी स्वभाव बदलता नहीं हैं, बल्कि उसकी यह गलत आदत बढ़ती जाती है। अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे की जिद अनावश्यक है, तो उसे पूरी न करें। जैसे, अक्सर बच्चे बाजार में जाकर किसी चीज या खिलौने को लेकर जिद करने लगते हैं। ऐसे में आप उस समय उसे नजरअंदाज कर दें। इससे कुछ ही समय में बच्चे को समझ आ जाएगा कि उसकी जिद पूरी नहीं होगी और वो जिद करना छोड़ देगा। बाद में प्यार से आप उसे समझा सकते हैं। जिद्दी बच्चे को सुधारने की टिप्स में यह सबसे आवश्यक उपाय है।