टॉडलर्स और प्रीस्कूलर्स (Toddlers and Preschoolers) बच्चे इस उम्र में अच्छे से चलना, बोलना, दौड़ना और अन्य मोटर स्किल्स सीखते हैं। यह बच्चों के विकास (Kids Development) के महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक है। इस उम्र में बच्चे को हर चीज के बारे में जानने की भी उत्सुकता रहती है। यह भी सच है कि इस उम्र में बच्चा खुद हर काम करना चाहता है और अपनी समस्याओं के बारे में स्वयं आपको बता सकता है। लेकिन माता-पिता के लिए उनकी पूरी करना देखभाल जरूरी है। जानिए, इस उम्र में कैसा होना चाहिए बच्चों का स्वास्थ्य (1-3 साल) (Kids Health), बच्चों के विकास (Kids Development) और डायट के बारे में जानना न भूलें।