स्कूल से घर आने के बाद नीता हर दिन की तरह अपने बच्चे को फ्रेश करा के उसका होमवर्क खत्म करने में उसकी मदद करती है। वो हर दिन अपने बच्चे को 1 से 50 तक की गिनती और A, B, C, D याद कराती है। लेकिन, हर बार उसका बच्चा कुछ ही देर में सारी रटी-रटाई चीजें भूल जाता है। कई बार नीता बच्चों में भूलने की बीमारी की इस आदत पर चिढ़ भी जाती है, लेकिन फिर बच्चा समझकर खुद को शांत कर लेती है। वैसे नीता की ही तरह यह समस्या हर मां की अपनी समस्या होती है। बच्चों में भूलने की बीमारी (Amnesia in children) की इस आदत को वो ठीक करने के लिए भी कुछ नहीं कर सकती हैं।