
टैन रिमूवल के लिए चावल के आटे का यूज किया जा सकता है। सूर्य की तेज रोशनी के कारण स्किन टैन हो जाती है। ऐसा सूर्य की किरणों में अधिक देर रहने के कारण होता है। ऐसे में आप होमरेमेडीज का यूज कर सकते हैं। राइस फ्लोर, मिल्क और सेफरॉन फेस पैक का यूज करके टोन को खत्म किया जा सकता है। दो टेबलस्पून राइस फ्लोर, एक टेबलस्पून मिल्क और तीन-चार सेफरॉन को लें। अब इन्हें एक बाउल में मिल्क और राइस फ्लोर को मिक्स करें। सेफरॉन मिलाने के बाद इसे पांच से दस मिनट के लिए रख दें। अब पूरे फेस और नेक एरिया में पेस्ट को अप्लाई करें। अब 20 मिनट के लिए इसे सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धुल लें। ऐसा करने से फेस और नेक की टैनिंग दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : डिप्रेशन और नींद: बिना दवाई के कैसे करें इलाज?
चावल के आटे के घरेलू उपयोग : झुर्रियां दूर करने में
अगर स्किन में झुर्रियां हैं तो चावल के आटे का यूज किया जा सकता है। एक टेबलस्पून चावल के आटे, दो एग वाइट को अच्छे से मिक्स करें। अब इसे फेस में एप्लाई करें और कुछ देर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से फेस को धुल लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में झुर्रियां कम हो जाएंगी। आप इस फेस पैक का यूज सप्ताह में एक से दो बार किया जा सकता है।
चावल के आटे के घरेलू उपयोग : डेड स्किन हटाने में
चावल के आटे का यूज स्किन वाइटनिंग के लिए किया जा सकता है। स्किन वाइटनिंग के लिए राइस पैक के साथ टमैटो जूस भी मिलाएं। टमैटो जूस की हेल्प से स्किन को क्लीयर किया जा सकता है। टमाटर के जूस को एक चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं। अब उसमे एक टेबलस्पून चावल के आटे को मिलाएं। अब मिक्स करें। इस पैक को फेस में एप्लाई करें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार एप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या होता है BRCA1 और BRCA2 जीन?
चावल के आटे के घरेलू उपयोग : फेस नरिशिंग के लिए
चावल के आटे का यूज फेस नरिशिंग के लिए किया जा सकता है। अगर आपकी स्किन डल और ड्राई है तो चावल के आटे में हल्दी और शहद का यूज करें। ऐसा करने से स्किन डर्ट फ्री हो जाएगी और साथ ही स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी। एक टेबलस्पून राइस फ्लोर, एक टेबलस्पून फ्रेश क्रीम और थोड़ी सी हल्दी लेने के बाद उसे मिक्स कर लें। अब इसे पूरे चेहरे में और नेक में भी लगाएं। ऐसा करने से ड्राई स्किन में भी ग्लो आ जाएगा। साथ ही इफेक्टिव रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे।
चावल के आटे के घरेलू उपयोग :स्किन ब्लीचिंग के लिए