चावल के आटे और गेंहू के आटे का यूज करने से स्किन ब्लीच होती है। चावल के आटे से स्किन में नैचुरली निखार आता है और फेस में अलग से ब्लीच कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। एक चम्मच राइस फ्लोर में एक चम्मच गेंहू का आटा भी मिलाएं। अब उसमे टमाटर का रस भी मिलाएं। इसमे आलू का पील भी मिलाएं। अब बाउल में सभी इंग्रीडिएंट्स को मिला लें। फिर पेस्ट को चेहरे में लगाएं। आप इसे आंखों के नीचे भी अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोसेस दो सप्ताह में दो बार दोहराएं।
चावल के आटे के घरेलू उपयोग के बारे में आपको जानकारी मिल चुकी है, आप इसी तरह से बेसन का उपयोग भी स्किन हेल्दी स्किन के लिए कर सकते हैं।
टैनिंग हटाने के लिए चावल के आटे का विकल्प : बेसन का यूज
चावल के आटे के घरेलू उपयोग की तरह ही बेसन का यूज भी टैनिंग को दूर करने में किया जाता है। सूर्य की किरणों के कारण त्वचा में अधिक मिलेनिन का प्रोडक्शन होने लगता है जिस कारण से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। सूर्य की किरणें त्वचा की लोअर लेयर यानी एपिडर्मिक सेल्स को ट्रिगर करती है, जिस कारण से स्किन का रंग गहरा होने लगता है। स्किन की डी-टैनिंग के लिए 4 टेबलस्पून बेसन में थोड़ी सी हल्दी, एक चम्मच कर्ड और लेमन जूस का यूज करें। ऐसा करने से स्किन की टैनिंग खत्म हो जाएगी। चावल के आटे के घरेलू उपयोग से अगर आपको परेशानी है तो बेसन का यूज भी स्किन की टैनिंग को दूर करने के लिए किया जा सकता है।
ऑयली स्किन से निजात पाने के उपाय
चावल के आटे के घरेलू उपयोग की तरह ही बेसन का यूज भी स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए किया जा सकता है। जब शरीर में हार्मोनल चेंजेस की वजह से अधिक ऑयल निकलने लगता है तो ऑयली स्किन की समस्या होने लगती है। ऑयली स्किन के कारण वैसे तो कोई गंभीर समस्या नहीं होती है लेकिन एक्ने की समस्या हो सकती है। ऑयली स्किन से बचने के लिए दो चम्मच बेसन में कुछ बूंद गुलाब जल की डालें। फिर स्मूथ पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे में और गर्दन में 20 मिनट लगाने के बाद छोड़ दें। अब कोल्ड वॉटर से इसे साफ कर लें।
यह भी पढ़ें : भारतीय रिसर्चर ने खोज निकाला बच्चों में बोन कैंसर का इलाज
ड्राय स्किन से निजात के लिए उपाय
चावल के आटे के घरेलू उपयोग की तरह ही बेसन का यूज भी स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेसन न सिर्फ ऑयली स्किन की समस्या से निजात दिलाता है बल्कि ड्राय स्किन की समस्या भी ठीक कर देता है। बेसन को क्रीम यानी मलाई के साथ मिलाकर लगाने से ड्राई स्किन की समस्या से निजात मिल सकती है। आप चाहे तो बेसन में कुछ मात्रा में ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं। ऐसा करने से भी ड्राय स्किन की समस्या से निजात मिल जाएगा। एक टेबलस्पून बेसन में दो ड्रॉप्स लेमन और एक टेबलस्पून मिल्क क्रीम या ऑलिव ऑयल मिलाएं और साथ ही कुछ बूंद शहद की मिलाएं। अब इसे फेस में अप्लाई करें। पेस्ट सूख जाने के बाद इसे पानी से साफ कर दें।
हेयर रिमूव करने के लिए
चावल के आटे के घरेलू उपयोग की तरह ही बेसन का यूज भी स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए किया जा सकता है। आप बेसन का यूज फेस में बालों को हटाने के लिए कर सकते हैं। चेहरे के बाल हटाने के लिए पहले पैच टेस्ट लेना जरूरी है। हो सकता हो कि आपको बेसन से एलर्जी हो, इसलिए एक बार टेस्ट करके जरूर देख लें। ऐसा करने से आपको स्किन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। चेहरे के बाल रिमूव करते समय ध्यान रखें कि फेस में बेसन तेजी से न रगड़े। बेसन में मेथी पाउडर और योगर्ट को मिलाएं। अब चेहरे में जहां के भी बाल हटाने हैं, वहां पेस्ट को लगाकर हल्का सा रब करें। अब पेस्ट के सूखने का इंतजार करें। अब चेहरे को हल्का सा रगड़ कर धो लें। ऐसा करने से चेहरे के बाल रिमूव हो जाएंगे।
हेयर ग्रोथ के लिए अपनाएं ये तरीका
ये सच है कि बेसन का यूज न सिर्फ स्किन संबंधि समस्या को दूर करने के लिए किया जा सकता है, बल्कि हेयर ग्रोथ के लिए भी बेसन का यूज कर सकते हैं। बेसन में प्रोटीन उचित मात्रा में पाई जाती है और ये अनहेल्दी बालों को मजबूत बनाने का काम करती है। बेसन में पानी, बादाम पाउडर, योगर्ट और विटामिन ई कैप्सून को मिलाएं। अब इन्हें स्काल्प में लगाकर सूखने दें। फिर इसे धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
डैंड्रफ भगाने के लिए अपनाएं ये तरीका
चावल के आटे के घरेलू उपयोग की तरह ही बेसन का यूज भी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। बेसन का यूज डेंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए किया जा सकता है। अगर आपको डेंड्रफ की समस्या है तो बेहतर होगा कि एक बार बेसन का यूज करके देखें। डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर शैम्पू का यूज करते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से डेंड्रफ आ जाता है। ऐसे में बेहतर रहेगा कि बेसन को पानी और नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्काल्प में लगाकर रब करें। फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से डेंड्रफ की समस्या से राहत मिल जाएगी।
चावल के आटे का घरेलू उपयोग करके कई प्रकार की समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। चावल के आटे का विशेष प्रकार की रेसिपि बनाने में भी यूज किया जाता है। चावल के आटे का घरेलू उपयोग करने से स्किन की चमक बढ़ने के साथ ही एक्ने और झुर्रियों जैसे समस्याओं से भी राहत पाई जा सकती है।
और पढ़ें :-
दिमाग तेज करने के साथ और भी हैं चिलगोजे के फायदे, जानकर हैरान रह जाएंगे
चेहरे पर अनचाहे तिल से न हों परेशान, अपनाएं ये 11 घरेलू उपाय
शरीर, त्वचा और बालों के लिए विटामिन ई (Vitamin E) के फायदे
पेट दर्द (Stomach pain) के ये लक्षण जो सामान्य नहीं हैं