संतरा जितना स्वादिष्ट है उतना ही फायदेमंद। संतरे के रस को ग्लिसरीन में मिलाकर आंख के नीचे जहां काले घेरे हैं वहां मालिश करें। इससे भी डार्क सर्कल जल्दी खत्म होते हैं।
और पढ़ें: जानें, फेशियल योगा से कैसे स्किन को टाइट करें
आर्गन ऑयल (Argan Oil)
आर्गन ऑयल बहुत लाइट होता है, जिसे स्किन आसानी से सोख लेता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई स्किन टिशू को हील कर स्किन की नैचुरल चमक को रिस्टोर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह ऑयल झुर्रियों को कम करने के लिए भी जाना जाता है। आर्गन ऑयल को लगाने के लिए उसकी कुछ बूंदे लें और आंखों के नीचे लगाएं।
टमाटर (Tomato)
टमाटर में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आंखों के काले घेरे को कम करने में मदद करते हैं। डार्क सर्कल को दूर करने के लिए टमाटर जूस में आधा चम्मच नींबू का रस और 2 टी स्पून ग्राम फ्लोर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे आखों की चारों ओर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें।
हल्दी (Turmeric)
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हल्दी में एंटी-इन्फलामेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आंखों के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं। हल्दी का इस्तेमाल कई फेस क्रीम और फेस पैक में भी किया जाता है। हल्दी को लगाने के लिए एक टीस्पून बादाम के तेल में 1/4 टीस्पून हल्दी को मिलाएं। इसे डार्क सर्कल्स पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 20 मिनट बाद वॉश कर लें।
और पढ़ें: रखें इन 5 बातों का ध्यान तो कम हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स
केसर (Saffron)
कई क्लीनिकल ट्रायल में यह बात सामने आई है कि केसर त्वचा की रंगत में सुधार करता है। केसर में एंटी-इन्फलामेटरी प्रॉप्रटीज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डार्क सर्कल को दूर करने में मदद करते हैं। केसर को लगाने के लिए केसर स्ट्रैड्स को दूध में कुछ मिनट के लिए भिगो दें। कुछ देर के बाद कॉटन बॉल की मदद से केसर के दूध को आंखों के नीचे लगाएं।
ग्रीन टी बैग्स (Green Tea Bags)
ग्रीन टी बैग्स आंखों को रिफ्रेश करने के साथ डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं। दो टी बैग को गर्म पानी में डीप करने के बाद फ्रीज में ठंडे होने के लिए रख दें। रात को सोने से पहले इन टी बैग्स को आंखों पर 15 मिनट के लिए रखें। कुछ दिनों में आपके डार्क सर्कल छू मंतर हो जाएंगे।
पुदीना की पत्तियां (Mint Leaves)
पुदीने की पत्तियों में विटामिन सी होता है, जो डार्क सर्कल को दूर करने में उपयोगी है। डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 8 पुदीने के पत्तियों को पीस लें। इस पेस्ट को आंखों पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से वॉश कर लें। इसके अच्छे परिणामों के लिए रात को सोने से पहले इसे रोज लगाएं।
और पढ़ें: मॉनसून में स्किन केयर से आप अपनी बढ़ती उम्र पर काबू पा सकती हैं, जानें कैसे
इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है। बताए गए उपायों में जिन चीजों का इस्तेमाल हुआ है वह सब आपको आसानी से घर में ही मिल जाएंगी। अगर किसी बीमारी के कारण आपको ज्यादा गहरे काले घेरे हो गए हैं तो शायद थोड़ा वक्त लगे लेकिन, अगर सारे तरीके आजमाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा तो किसी स्किन के डॉक्टर से जरूर मिलें।