बच्चा जब से चलना-फिरना शुरू करता है तब से कई सारी आदतें सीखता है। लेकिन, बच्चे को यह नहीं पता होता है कि उसने कौन-सी आदतें सही सीखी हैं और कौन-सी गलत। कभी-कभी पेरेंट्स ध्यान नहीं देते हैं और बच्चों की गंदी आदतें (Bad habits) उसे बीमार बनाने के लिए काफी होती हैं। इन्हीं आदतों की वजह से बच्चा बीमार हो इससे पहले ही उसकी बच्चों की गंदी आदतें को बदल डालें। हैलो स्वास्थ्य ने इस संबंध में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, डॉ. शरयु माकणीकर से बात की, जिन्होंने बच्चों की गंदी आदतें और उनके बारे में बताया।