“बच्चे को संभालना कोई बच्चों का खेल नहीं है” सच ही कहा है किसी ने। अगर आप पहली बार मां बनी हैं तो अनुभव न होने की वजह से बच्चे को संभालना शायद आपको थोड़ा मुश्किल लगे। लेकिन, कुछ तरीकों से इसे आसान बनाया जा सकता है। आजकल बाजार में बच्चों के लिए ऐसे कई स्मार्ट बेबी एप्लाइंसेज उपलब्ध हैं, जिसके इस्तेमाल से न्यू मॉम का काम थोड़ा आसान बन सकता है। इसी के साथ ही समय की भी बचत होती है और मां कम समय में बेहतर तरीके से बिना परेशान हुए शिशु की देखरेख कर सकती हैं। इस तरह के बेबी एप्लाइंसेज आपको स्मार्ट मॉम भी बना सकते हैं।