ब्रेस्ट मिल्क पंप के फायदे जानने के बाद आइए अब हम जानते हैं कि ये पंप कितना सुरक्षित है।
और पढ़ें : रात में स्तनपान कराने के अपनाएं 8 आसान टिप्स
ब्रेस्ट मिल्क पंप (Breast Milk Pump) कितना सुरक्षित होता है?
डॉ. पूनम राय के मुताबिक आजकल ज्यादातर महिलाएं बच्चों को प्राकृतिक तरीके से स्तनपान न करा कर ब्रेस्ट पंप से दूध निकाल कर पिलाना पसंद कर रही हैं। यूं तो कोशिश करनी चाहिए कि मां शिशु को प्राकृतिक रूप से स्तनपान कराए। लेकिन, ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करना है तो पंप की साफ सफाई का खास ध्यान रखना होगा। इसी के साथ ही अगर आप पंप से दूध निकालती हैं तो उसे शिशु को तुरंत ही पिला देना चाहिए, तुरंत नहीं पिलाना है तो उसे फ्रिज में रख सकती हैं। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर दूध को सामान्य तापमान पर आने के बाद शिशु को पिला सकती हैं।
इस आर्टिकल में आपको पता चला कि ब्रेस्ट मिल्क पंप किस तरह एक स्तनपान कराने वाली मां के जीवन आसान बनाने में मदद कर सकता है। तो अगर आप वर्किंग महिला हैं और अपने बच्चे को घर में छोड़कर ऑफिस जाती हैं, तो आप ब्रेस्ट मिल्क पंप के जरिए दूध निकालकर घर में रख सकती है। ये इस पंप के सबसे बड़े फायदों में से एक है।
और पढ़ें : शिशु की बादाम के तेल से मालिश करना किस तरह से फायदेमंद है? जानें, कैसे करनी चाहिए मालिश
ब्रेस्ट मिल्क पंप खरीदने से पहले किन-किन बातों का रखें ध्यान?
निम्नलिखित 4 बातों का ध्यान जरूर रखें अगर आप ब्रेस्ट मिल्क पंप (Breast Milk Pump) खरीदने जा रहीं हैं तो, जैसे:
- ब्रेस्ट मिल्क पंप अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध है। जैसे मैनुअल, इलेक्ट्रिक या बैटरी। आप अपनी सुविधा एवं जरूरत के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।
- यह ध्यान रखें की ब्रेस्ट मिल्क पंप कितना टाइम लेता है दूध को निकालने में।
- पंप की साफ-सफाई कैसे की जाती है, क्योंकि अगर इसकी सफाई ठीक से नहीं की गई तो यह माँ और शिशु दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप की क्वॉलिटी पर ध्यान दें।
ब्रेस्ट पंप से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स

ब्रेस्ट मिल्क पंप से जुड़ी निम्नलिखित टिप्स को ध्यान रखें। जैसे:
- कम्फर्टेबल पुजिशन (पोजीशन) में बैठें और पीठ सीधी रखकर ब्रेस्ट मिल्क पंप की मदद से मिल्क निकालें।
- पंप की मदद से मिल्क निकालने के दौरान ब्रेस्ट को नीचे से सपोर्ट दें।
- निप्पल को सक्शन के बीच में रखें। ध्यान रखें की पंप ठीक तरह निप्पल से टच रहे।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप के कीप को ज्यादा टाइट न करें, क्योंकि जरूरत से ज्यादा कीप टाइट होने पर पंप ठीक तरह से काम नहीं कर पायेगा।
- ब्रेस्ट मिल्क पंप इस्तेमाल करने के दौरान घबराएं नहीं और परेशान भी न हों। पंप को ब्रेस्ट से दूध निकालने में एक से दो मिनट का वक्त लग सकता है।
- अगर आपने मिल्क को बोतल में निकाल के फ्रीजर में रखा है, तो दूध को नॉर्मल लिक्विड फॉर्म में लाने के लिए बोतल को गर्म पानी के बर्तन में डाल दें। वैसे आप चाहें तो बोतल को फ्रीज में डीफ्रॉस्ट होने के लिए भी रख सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में ब्रेस्ट मिल्क पंप से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना न भूलें।
बच्चों को स्तनपान करवाने का क्या है सही तरीका? जानने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।