यह ब्रेस्टफीडिंग पुजिशन (breastfeeding positions) बहुत छोटे बच्चों के लिए सही नहीं है। अगर आपके जुड़वां शिशु सिर का संतुलन बनाए रख सकते हैं, तो ही इस पुजिशन का इस्तेमाल करें। इसके लिए किसी सोफा या कुर्सी पर कम्फर्टेबल होकर बैठ जाएं। फिर दोनों बच्चों को आपनी थाइस पर इस तरह से बैठाएं कि उनका मुंह ब्रेस्ट्स की ओर हो। उनको इस तरह से होल्ड करें कि उनके हिप्स आपके हाथों पर हो और सिर को बाजुओं का सपोर्ट हो।

और पढ़ें : ब्रेस्ट साइज कम करने के लिए करें ये 6 योग
बच्चों को दूध पिलाने की फुटबॉल एंड क्रेडल होल्ड पोजीशन (football and cradle hold)
फुटबॉल एंड क्रेडल होल्ड दो अलग-अलग स्तनपान स्थितियों से मिलकर बनी है। इसमें एक बच्चे को फुटबॉल होल्ड और दूसरे शिशु को क्रेडल होल्ड की पुजिशन में पकड़ें। दोनों में से एक बच्चे को अपने शरीर की तरफ लाएं और उसकी पीठ को हाथ से सपोर्ट दें। दूसरे बच्चे की स्थिति मां की बाजू के नीचे होगी और उसके पैर आपकी पीठ की तरफ पीछे की ओर रहेंगे। स्तनपान की इस पुजिशन में नवजात बच्चों को दूध पिलाते समय यह ध्यान रखें कि आप अपने शिशुओं के कंधें, गर्दन और सिर को हाथों से सपोर्ट दे रही हों।

और पढ़ें : जानिए क्या है ब्रेस्ट मिल्क पंप और कितना सुरक्षित है इसका प्रयोग?
जुड़वां बच्चों को स्तनपान करवाने की डबल फुटबॉल होल्ड पोजीशन (double football hold)
इस पोजीशन में जुड़वां बच्चों को स्तनपान करवाना हो तो दोनों बच्चों को अपनी एक-एक बाजू में क्लच्ड पुजिशन में उठाएं। दाएं हाथ से राइट साइड वाले बच्चे को सहारा देना है और बाएं हाथ से लेफ्ट साइड के शिशु को सपोर्ट करें। दोनों बच्चों के पैर आपकी पीठ की ओर हो। इस ब्रेस्ट फीडिंग पुजिशन से बच्चों को दूध पिलाना काफी आरामदायक होता है।

नोट- जुड़वां बच्चों को स्तनपान करवाना कठिन होता है इसलिए, स्तनपान की कोई भी पुजिशन प्रयोग करें, इसके लिए तकिए का इस्तेमाल जरूर करें। इससे न्यू मॉम पर बच्चे के वजन का असर नहीं पड़ेगा।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान तनाव का असर हो सकता है बच्चे पर, ऐसे करें कम
[mc4wp_form id=’183492″]
जुड़वां बच्चों को स्तनपान कराने के जरूरी टिप्स क्या हैं?
जुड़वां बच्चों को स्तनपान करवाना आरामदायक और उचित रूप से हो सके इसके लिए नई मां को ये कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए-