गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहा हो तो महिला को अपनी देखभाल करना और जरूरी हो जाता है। गर्भावस्था में आहार का ध्यान रखें। जुड़वां बच्चे के बर्थ कंडिशन को जानने के लिए डॉक्टर से जांच करवाते रहना चाहिए।
जुड़वां बच्चे पैदा होने के बाद भी कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जानते हैं उनके बारे में।
ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल- बच्चों को एक साथ सुलाएं
ट्विन्स प्रेग्नेंसी में देखभाल करते समय महिलाओं को लगता है कि बच्चों को अलग सुलाना चाहिए। अलग सुलाने से बच्चा डिस्टर्ब नहीं होगा, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ट्विन्स की देखभाल करते समय ये बात ध्यान रखें कि बच्चों को अलग न करें। बच्चे अगर एक साथ सोएंगे तो उन्हें एक-दूसरे को देखकर सोने की आदत हो जाएगी। जब एक बच्चा रात में रोएगा तो दूसरे बच्चे को कुछ समय बाद आवाज में सोने की आदत हो जाएगी। ये तरीका पूरी तरह से काम आएगा या नहीं, इस बारे में एक जैसी राय नहीं है।
और पढ़ें : वजन बढ़ाने के लिए एक साल के बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी रेसिपी, बनाना भी है आसान
ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल- अलग-अलग डिजाइन का सामान खरीदें
ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल करते समय अगर आपको ऐसा लगता है कि जुड़वां बच्चों को एक जैसी चीजें पसंद आएंगी तो ये बात बिलकुल सही नहीं है। ये जरूरी नहीं है कि जुड़वां बच्चों को एक जैसी चीज ही पसंद आए। कुछ बच्चों को खिलौने पसंद नहीं आते हैं तो कुछ को चॉकलेट। इस बारें में माता-पिता को अपनी राय नहीं बननी चाहिए। साथ ही जानकारी के अभाव में माता-पिता बच्चों के लिए दो चीजें लाकर अधिक पैसे खर्च कर देते हैं। जब बच्चा बड़ा होगा तो आप ये बात खुद महसूस करेंगे कि दोनों बच्चों की पसंद अलग है। हो सकता है कि एक बच्चे को ग्रीन कलर पसंद है तो वहीं दूसरे बच्चे को पिंक कलर। इसलिए ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें।
ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल करते वक्त ये टिप्स आएंगी बहुत काम
- ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल करते वक्त हमेशा अपने साथ ट्रेवल कोट रखें। जब भी आप एक बेबी के साथ बिजी हो तो दूसरे बच्चे को ट्रेवल कोट में रख सकती हैं। अगर दोनों बच्चे साथ में पॉटी कर देंगे तो उसे आसानी से साफ किया जा सकता है।
- जब भी दोनों बच्चों को साथ में नहलाएं तो पास में ही टॉवेल, नैपीज और कपड़े रखें।
- बच्चों को एक ही समय में ब्रेस्टफीड कराया जा सकता है। हो सकता है कि इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगे, लेकिन कुछ ही समय बाद जब दोनों बच्चे सो जाएंगे तो मां को भी एक साथ आराम मिल जाएगा। ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें।
- आप एक ही बैग में नैपीज, वाइप्स, स्नैक्स और पानी रखें। अगर बैग पहले से तैयार होगा तो जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो तैयारी करने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।
- न्यूबॉर्न ट्विन्स को बाथिंग शीट की हेल्प से एक साथ ही नहलाएं। आप चाहे तो किसी और की भी मदद ले सकती हैं।
- दिनभर जुड़वां बच्चों को किस चीज की जरूरत पड़ती है, इसकी लिस्ट तैयार करें। ऐसा करने से चीजों को ढूंढने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस तरह ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल करने से आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस तरह आप ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल कर सकती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ट्विन प्रेग्नेंसी में देखभाल कैसे करें? इस विषय पर लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता।