पेरेंट्स अपने बच्चे की हाइट (Kids height) को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं। उनके मन में इस तरह के कई सवाल होते हैं कि क्या उनके बच्चे की बच्चे की हाइट बढ़ेगी या नहीं। अपने बच्चे के हम उम्र के बच्चों की बच्चे की हाइट देखकर अक्सर पेरेंट्स यही सोचते हैं कि क्या उनके बच्चे की बच्चे की हाइट भी इतनी अच्छी होगी? लेकिन, इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बच्चों की अच्छी बच्चे की हाइट (Kids height) और शारीरिक विकास उनके खानपान पर निर्भर करता है। इसलिए इस पर बचपन से ही ध्यान देना जरूरी है। आप उनकी डायट में इस तरह के मल्टी विटामिन, प्रोटीन और मिनरल से भरपूर फूड को शामिल करें।