वजन कम करना क्यों जरूरी है?
लोगों में बढ़ता मोटापा या ओबेसिटी (obesity) आज बड़ी समस्या है। वजन बढ़ने से कई गंभीर बीमारियां जैसे डायबिटीज (मधुमेह), हार्ट डिजीज (heart disease) आदि का खतरा बढ़ जाता है। कॉर्पोरेट फिटनेस रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत में हर दस में छह लोग मोटापे से ग्रसित हैं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटापा या वजन घटाने की जरूरत होती है।
और पढ़ें : डायटिंग की जरूरत नहीं, इन टिप्स से आसानी से घटाएं बढ़ता वजन
नॉन वेजिटेरियन डायट प्लान से शरीर को क्या फायदे होते हैं?
एक्सपर्ट्स के अनुसार आहार चाहे जैसा भी हो, बस डायट का सीमित और संतुलित होना जरूरी होता है। अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तब भी आपका वजन कम हो सकता है वो भी बिना नॉन वेज छोड़े। मीट, सीफूड, चिकन या अंडों में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं लेकिन, कुछ में कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट (saturated fat) भी होता है जो नुकसानदेह हो सकता है। नॉनवेज खाने से बॉडी को सिर्फ फैट ही नहीं बल्कि विटामिन (vitamin) भी मिलते हैं।
मीट खाने वाले लोग नॉन वेजिटेरियन डायट प्लान में कुछ बदलाव करके अपनी वजन कम करने की मुराद को भी पूरा कर सकते हैं। डायट से जुड़े एक्सपर्ट बताते हैं कि नॉनवेज एक दिन छोड़कर (अल्टरनेट डे) खाना चाहिए। नॉनवेज हर दिन खाने से शरीर में गर्मी बहुत बढ़ सकती है। इस वजह से चेहरे पर पिंपल भी हो सकते हैं। इसलिए, एक दिन में एक बार से ज्यादा नॉनवेज नहीं खाना चाहिए।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान अपनाएं ये साउथ इंडियन डायट प्लान, नॉनवेज और वेज दोनों है ऑप्शन
वजन कम करने के लिए नॉन वेजिटेरियन डायट प्लान क्या है? (Non vegetarian diet plan for weight loss)