6. दिल की सेहत के लिए (Heart health) फायदेमंद पार्सले
पार्सले में फोलेट होने के कारण यह सेल्स बनाने में मदद करते हैं। इसमें विटामिन-बी (Vitamin-B) होता है जो दिल से जुड़ी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है और शरीर में दिल की बीमारी पैदा करने वाले हानिकारक तत्वों से लड़ने में मदद करता है।
7. गठिया की सूजन (Arthritis) और दर्द में राहत दे पार्सले
विटामिन-सी जैसे तत्वों के मौजूद होने के कारण पार्सले, एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट की तरह काम करता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए तो ऑस्टियोआर्थराइटिस और गठिया की बीमारी में जोड़ों के दर्द और सूजन से राहत पाई जा सकती है।
इन सब गुणों के अलावा, पार्सले का इस्तेमाल वजन घटाने, शरीर को डीटॉक्स करने, त्वचा का रंग निखारने और बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में किया जाता है। पार्सले सेहत का खजाना है, इसे अपनी डाइट में शामिल करें और इसके बेहतरीन गुणों का फायदा उठाएं।
और पढ़ें : खाएं ये डेंगू आहार, जल्द ठीक हो जाएंगे आप
[mc4wp_form id=”183492″]
8. चोट को ठीक करने में मददगार है पार्सले
चोट के निशान पर लगाने के लिए अजमोद के पत्तों को हाथों से रगड़ लीजिए। फिर इन पत्तों को चौट पर फैलाकर इलास्टिक बैंड से बांध दीजिए। मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि अजमोद के पत्तों को घाव पर लगाने से दर्द और सूजन नहीं होता है।
9. पार्सले से कोलेस्ट्राॅल (Cholesterol) होता है कम
अजमोद में मौजूद रासायनिक यौगिक ब्लड से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। माना जाता है कि सिलेरी के केवल दो डंठल से निकाला गया रस, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सात पॉइंट्स तक कम कर सकता है।
10. पार्सले वजन करता है कम (Parsley can reduce weight)
रोजाना पार्सले का सेवन करने से वजन कम हो सकता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है। यह भूख को शांत कर वजन को कम करने में मदद करता है।
पार्सले को सेलेरी भी कहते हैं और सेलेरी का जूस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। आइए जानते हैं कि पार्सले जूस को पीने का क्या फायदा है?
और पढ़ेंः तेज दिमाग के लिए आहार में शामिल करें ये फूड्स
ऑर्गेनिक फूड हेल्दी बनाने का सीक्रेट क्या है? जानिए एक्सपर्ट अमृता रायचंद से