लिवर
यदि आप बीफ, पॉर्क, लैम्ब या चिकन खाते हैं तो बता दें इनके लिवर में विटामिन-बी की खान होती है। 100 ग्राम बीफ लिवर में 12% थायमिन (बी 1), 201% राइबोफ्लेविन (बी 2), 87% नियासिन (बी 3), 69% पैंटोथेनिक एसिड (बी 5), 51% पायरीडॉक्सिन (बी 6), 138% बायोटिन (बी 7), 65% फोलेट (बी 9) और 1386% कोबालामिन (बी 12) हैं।
दूध
दूध भी विटामिन-बी का अच्छा स्त्रोत है। 240 मिलीलीटर दूध में 7% थायमिन (बी 1), 26% राइबोफ्लेविन (बी 2), 9% पैंटोथेनिक एसिड (बी 5), 18% कोबालामिन (बी 12) होता है।
अंडों में भी छोटी मात्रा में विटामिन-बी पाया जाता है। 50 ग्राम पके हुए अंडे में 15% राइबोफ्लेविन (बी 2), 7% पैंटोथेनिक एसिड (बी 5), 33% बायोटिन (बी 7), 5% फोलेट (बी 9) और 9% कोबालामिन (बी 12) होता है।
फलियां (Legumes)
फलियां फोलेट से भरपूर होती हैं। इसमें कम मात्रा में विटामिन-बी भी होता है। आधे कप फलियों में इस प्रकार फोलेट होता है।
ब्लैक बीन्स: आरडीआई का 32%
चिकपीस: आरडीआई का 35%
हरी मटर: आरडीआई का 12%
राजमा: आरडीआई का 29%
दाल: आरडीआई का 45%
भुना हुआ सोया नट: आरडीआई का 44%
और पढ़ें: Osteomalacia : ओस्टियोमलेशिया क्या है ?
विटामिन-बी की कमी को दूर करने के डायट में शामिल करें ये चीजें:
- साबुत अनाज (Whole Grain)
- ब्राउन चावल (Brown Rice)
- जौ (Barley)
- बाजरा (Millet)
- लाल मांस (Red Meat)
- मुर्गी (Chicken)
- मछली (Fish)
- अंडे और डेयरी उत्पाद (Egg or dairy products)
- दूध (Milk)
- पनीर (Cheese)
- फलियां (बींस, दाल) Legumes (beans, lentils)
- बीज और नट्स (सूरजमुखी के बीज, बादाम) Seeds and nuts (sunflower seeds, almonds)
- डार्क, पत्तेदार सब्जियां (ब्रोकली, पालक) Dark, leafy vegetables (broccoli, spinach)
- फल (खट्टे फल, एवोकाडो, केले) Fruits (Citrus, Avocado, Banana)
- ठोस अनाज (Solid Grain)
ब्राउन चावल, जाै, बाजरा, मांस, अंडे का सेवन कर आप अपने शरीर नें इस खास विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं। अगर आप शाकाहारी हैं, तो आप पत्तेदार सब्जियां, खट्टे फल जैसे संतरा, नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं।