5.वीगन डायट पोषक तत्वों से भरपूर (Vegan diet rich in nutrients)
जो लोग वीगन डायट को अपनाते हैं उन्हें मांस और पशु उत्पादों को पूरी तरह छोड़ना पड़ता है। शुद्ध शाकाहारी आहार में बहुत कुछ ऐसे पदार्थ हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर है जैसे साबुत अनाज, फल, सब्जियां, बीन्स, मटर, नट और बीज। कई अध्ययनों के मुताबिक शाकाहारी खाने में भरपूर मात्रा में फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और विटामिन-ए, सी और ई पाया जाता है।
और पढ़ें: पालेओ डाइट क्या है? जानिए इसके अनगिनत फायदे
खाने- पीने का शौकीन होने में कोई बुराई नहीं है पर हर वो चीज जो आप खा रहें है वो सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है यह भी आपको जरूर सोचना चाहिए। आजकल बहुत लोग अपनी सेहत के प्रति जागरुक हो गए हैं यही वजह है कि वीगन डायट की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है।
वीगन डायट यानी प्लांट बेस्ट डायट
कई रिसर्च में ये बात पूर्ण रूप से सिद्ध हो चुकी है कि ज्यादा मात्रा में प्लांट बेस्ड डाइट लेने से मौत के प्रमुख कारणों से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। ज्यादातर शोध में पाया गया कि डायबिटीज, हार्ट की बीमारियां और ब्लड प्रेशर की वजह से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। इस रिसर्च को बल मिलता है इस परिणाम से जिसमें पाया गया कि मांसाहारी डाइट से सीधे प्लांट बेस्ड डाइट शुरू कर देने पइर लोगों में सीने का दर्द यानी एंजाइना में 90 प्रतिशत तक कमी आ गई। इसका सीधा मतलब था कि ये कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और हार्ट की बीमारियों पर नियंत्रण रखने में कारगर है।
और पढ़ें: कोलोन कैंसर डायट: रेग्यूलर डायट में शामिल करें ये 9 खाद्य पदार्थ
प्लांट बेस्ड डायट के ये फायदे भी हैं
डायबिटीज, हार्ट की बीमारियां और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने के साथ-साथ प्लांट बेस्ड डाइट के कुछ ऐसे फायदे भी है, जो आपकी रोजाना की जिंदगी को आरामदायक बना सकते हैं। रिसर्च में सामने आया कि ऐसी डाइट से बेहतर डाइजेशन, बेहतर एनर्जी और अच्छी नींद प्राप्त होती है। इतना ही नहीं ये जनरल हेल्थ के साथ-साथ आपकी मेंटल हेल्थ को भी स्थिर रखने में मददगार है।