इंग्लैंड में एनएचएस (NHS) दिल को स्वस्थ रखने के लिए बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का इंजेक्शन (Cholesterol Vaccine) बनाएगा, जिसे साल में दो बार लगवाना होगा। अभी तक, लाखों लोग अपने कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने के लिए रोजाना स्टैटिन पिल्स (Statin Pills) लेते हैं। लेकिन, इस साल के अंत तक एक ऐतिहासिक ट्रायल के अंतर्गत एनएचएस अपने रोगियों को नई तरह की दवा एक इंजेक्शन के द्वारा देगा। इस मेडिसिन का नाम जीन साइलेंसिंग (Gene Silencing) है, जो कि इनक्लिसिरन (Inclisiran) नामक इंजेक्शन के द्वारा दी जाएगी। इस कदम की घोषणा के साथ हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैंकॉक ने बताया कि, यह पहल अगले दशक में करीब 30 हजार लोगों की जान बचा सकता है।