हमारे शरीर में लगातार सेल्स बनते रहते हैं और न्यूट्रीएंट्स टूटकर एनर्जी में तब्दील होते हैं। बता दें कि शरीर का यह प्रोसेस वेस्ट को निकालने में मददगार साबित होता है। शरीर से यूरिया और कार्बन डाई ऑक्साइड को निकालने में पानी का अहम रोल है। पानी का सेवन करने से पेशाब के रास्ते, सांस लेने से और पसीने के द्वारा यह हानिकारक पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन कर बॉडी डिटॉक्स कर सकते हैं। सामान्य तौर पर पुरुषों के लिए रोजाना 125 ओन्स यानि 3.7 लीटर पानी और महिलाओं के लिए 91 ओन्स यानि 2.7 लीटर पानी पीना फायदेमंद रहता है। वहीं आपके डायट, लाइफस्टाइल और काम पर भी पानी की जरूरत बढ़ और घट सकती है।
यह भी पढ़ें : बच्चों को खड़े होना सीखाना है, तो कपड़ों का भी रखें ध्यान
बॉडी डिटॉक्स के घरेलू उपाय: प्रोसेस्ड फूड और चीनी का कम सेवन करें
बॉडी डिटॉक्स के घरेलू उपाय में चीनी का कम सेवन और प्रोसेस्ड फूड को न खाना शामिल किया जा सकता है। मौजूदा समय में चीनी और प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से काफी बीमारी हो रही है। इसके अत्यधित सेवन से मोटापे के साथ कई क्रॉनिक डिजीज जैसे हार्ट डिजीज, कैंसर और डायबिटीज की बीमारी हो सकती है। वहीं इस बीमारी के कारण हमारे लिवर और किडनी भी सामान्य रूप से काम नहीं कर पाते और शरीर से टॉक्सिन नहीं निकल पाता। उदाहरण के तौर पर शुगर बेवरेजेस का अत्यधिक सेवन से फैटी लिवर की समस्या हो सकती है, वहीं लिवर के काम करने की शक्ति पर असर पड़ सकता है। वहीं जंक फूड का कम से कम सेवन कर बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन सिस्टम को स्वस्थ रखा जा सकता है। जंक फूड का इस्तेमाल न कर फ्रूट्स और वेजीटेबल का सेवन कर भी स्वस्थ रहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या गर्भावस्था में मिर्च और अचार खाना मना है?
एंटीऑक्सीडेंट-समृद्ध भोजन करना है फायदेमंद
एंटीऑक्सीडेंट खाद्य पदार्थ का सेवन करने से रेडिकल्स को नष्ट करने वाले सेल्स को बचा सकते हैं। बता दें कि सेलुलर प्रोसेस के लिए हमारा शरीर अपने आप ही कई सेल्स बनाता है। बता दें कि शराब, सिगरेट पीना और खराब खान पान के साथ शरीर में पॉलुटेंट्स बनते हैं इसके लिए शरीर में काफी मात्रा में रेडिकल्स बनने लगता है। समृद्ध भोजन नहीं लेंगे तो उसके कारण डिमेंशिया (dimentia), हार्ट डिजीज, लिवर डिजीज, अस्थमा और कई प्रकार के कैंसर होने की संभावना रहती है। ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाने का सेवन कर हम वैसे टॉक्सिन को कम कर सकते हैं, जिसके कारण यह बीमारी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर एंटीऑक्सीडेंट फूड में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, सिलेनियम, लाइकोनेपी, लूटीन और जियाएक्सानथीन (zeaxanthin) होता है जिसका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें : सोने से पहले क्या खाएंः क्यों रात में दही खाना कर सकता है बीमार
बॉडी डिटॉक्स के घरेलू उपाय: प्रीबायोटिक युक्त खाद्य पदार्थ का करें सेवन
बॉडी डिटॉक्स के घरेलू उपाय के लिए हमें वैसे खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए जिसमें प्रीबायोटिक्स की अधिक मात्रा हो। इसका सेवन करने से शरीर में डिटॉक्सीफिकेशन सिस्टम हेल्दी रहता है। वहीं शरीर को हानिकारक कैमिकल्स और टॉक्सिन से बचाता है। प्रीबायोटिक में एक प्रकार का फाइबर होता जो हमारे पेट में अच्छे बैक्टीरिया को भेजता है जिसे प्रोबायोटिक कहा जाता है। वहीं यही अच्छे बैक्टीरिया शरीर में न्यूट्रिएंट्स का निर्माण करते हैं जिसे शॉर्ट चेन फैटी एसिड कहा जाता है। यह शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं। पेट में मौजूद यह अच्छे बैक्टीरिया ही हमें एंटीबायोटिक, डायट क्वालिटी, मुंह की अच्छे से देखभाल न करने से उत्पन्न समस्याएं से बचाने में मददगार साबित होते हैं। यदि ऐसा न करें तो उस स्थिति में शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन सिस्टम कमजोर होने के साथ बीमारी और सूजन की समस्या हो सकती है।
वहीं प्रीबायोटिक युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन कर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। बता दें कि टमाटर, चुंकदर, केला, प्याज, अदरक और ओट्स खाना फायदेमंद होता है। बॉडी डिटॉक्स के घरेलू उपाय में इन खाद्य पदार्थ का सेवन कर हेल्दी रहा जा सकता है।