स्किन को हेल्दी बनाता है
शरीर की हर एक कोशिका को फैट की जरूरत है। कॉड लीवर में ओमेगा -3 फैटी एसिड पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी बनाता है साथ ही विटामिन्स और मिनरल्स के अवशोषण को बढ़ाता है। जिससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है। फैट से आपको पेट के भरे रहने का एहसास होता है जिससे भूख पर भी नियंत्रण कर पाते हैं।
गठिया के मरीजों के लिए वरदान
जिन लोगों को ऑर्थराइटिस या गठिया की समस्या होती है कॉड लिवर ऑइल उनके लिए काफी फायदेमंद है। कॉड लिवर ऑइल सूजन को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है जो की हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है।
आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार
बढ़ती उम्र के साथ नजर कमजोर होना स्वाभाविक है और अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि ओमेगा -3 आंखों के लिए काफी फायदेमंद है। यह आंखों की रोशनी को बढ़ाता है। कॉड लीवर ऑइल में पोषक तत्वों के उच्च इंटेक्स जैसे कि ईकोसैपेंटेनोइक एसिड (ईपीए) और डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड (डीएचए) मैकुलर डिजनरेशन को कम करते हैं। जिन लोगों को विटामिन ए की आवश्यकता ज्यादा होती है उन्हें भी कॉड लिवर ऑइल लेने की सलाह दी जाती है। विटामिन ए आंखों की रोशनी को बढ़ाने में फायदेमंद है।