-
वॉर्मवुड टी (Wormwood tea)

पेट में सूजन या पेट फूलने की समस्या होने पर वॉर्मवुड हर्बल टी का सेवन किया जा सकता है। वॉर्मवुड हरी पत्तीदार हर्ब है और इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory properties) डायजेस्टिव सिस्टम के लिए लाभकारी बताई गई है।
ब्लोटिंग में चाय: कैसे बनायें वॉर्मवुड टी?
वॉर्मवुड टी बनाने के लिए एक कप पानी लें और फिर इसमें वॉर्मवुड की 4 से 5 पत्तियां डालकर उबालें। जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे छानकर पी लें।
ये हैं अलग-अलग तरह की ब्लोटिंग के लिए चाय (Tea for bloating), जो हर्बल टी की श्रेणी में आती है। इसलिए अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या ज्यादा होती है, तो इन ऊपर बताये हर्बल टी का सेवन किया जा सकता है।
नोट: जरूरत से ज्यादा यहां बताये गए या किसी भी हर्बल टी का सेवन ना करें, क्योंकि इससे भी साइड इफेक्ट्स का खतरा बना रहता है। अगर परेशानी ज्यादा महसूस हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें।
पेट फूलने की समस्या होने पर ऊपर बताये गए हर्बल प्रॉडक्ट्स (Herbal products) को पानी में उबालकर सेवन करने की सलाह दी गई है। वैसे अगर आप चाहें तो इस हर्बल टी में शहद (Honey) या नींबू के रस (Lemon juice) को मिलाकर सेवन कर सकते हैं। अगर हर्बल टी के सेवन से कोई परेशानी महसूस होती है या कोई एलर्जी की समस्या होती है तो आप इसका सेवन ना करें।
और पढ़ें : Healthy Juice: क्या आप जानते हैं 5 सबसे हेल्दी जूस में शामिल सब्जियां, फल और सेवन का सही समय?
ब्लोटिंग की समस्या होने पर डॉक्टर से कब कंसल्ट करना जरूरी है? (Consult Doctor if-)
