काम के दौरान, करीबियों से बात चित या फिर खिड़की से बैठकर बारिश का मजा लेना तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब हाथ में गरमागरम चाय की प्याली हो। वैसे चाय कुछ खास परेशानियों को भी दूर करने में आपके लिए मददगार मानी गई है। इसलिए अगर ब्लोटिंग की समस्या से हैं परेशान, तो ब्लोटिंग में चाय का सेवन (Tea for bloating) किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में ब्लोटिंग एवं ब्लोटिंग के लिए चाय के सेवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।