जिम में वर्कआउट के दौरान कई लोग थक जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये गौर किया है कि कुछ लोग वर्कआउट के बाद भी थकते नहीं हैं! खैर अगर आपने गौर नहीं किया है, तो प्लीज दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं डालिये, बस सिर्फ अब अगले दिन जब आप जिम जाएं, तो देख लीजियेगा। अब घंटों वर्कआउट के बाद भी ना थकने की इनसाइड स्टोरी आपसे शेयर करती हूं और आप सिर्फ इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिये। अगर एक लाइन में कहूं, तो इसका राज छिपा है टॉप 10 BCAA और एमिनो एसिड सप्लिमेंट्स (Top 10 BCAA and Amino Acid supplements in India) में, लेकिन आपको इन 10 BCAA और एमिनो एसिड सप्लिमेंट्स के बारे में एक-एक कर जानना जरूरी है। तभी तो आप भी बिना थके एक्सरसाइज कर सकते हैं।