स्पोर्ट्स इंजरीज (sports injuries) का अर्थ है व्यायाम या खेल के दौरान लगने वाली चोट (injury during sports)। हालांकि, खेलते हुए या व्यायाम करते हुए शरीर के किसी भी भाग में चोट लग सकती है। लेकिन स्पोर्ट्स इंजरीज (sports injuries) शब्द का प्रयोग खासतौर पर मस्क्युलोस्केलेटल सिस्टम (musculoskeletal system) की चोट के लिए किया जाता है। यह इंजरीज अधिकतर किसी ट्रॉमा और मसल्स या जॉइंट्स के अधिक प्रयोग के कारण होती हैं। कुछ स्थितियों में आपको स्पोर्ट्स इंजरी (sports injury) होने का जोखिम अधिक रहता है जैसे अगर आप नियमित रूप से एक्टिव न हों या एक्सरसाइज करने से पहले वार्म अप न करें। यदि, आप भी हैं खेलों या व्यायाम के शौकीन, तो स्पोर्ट्स इंजरीज (sports injuries) के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। पाएं, व्यायाम या खेल के दौरान लगने वाली चोट (injury during sports) के बारे में जानकारी विस्तार से।