रंगो का जीवन में अपना ही महत्त्व है और हर रंग का अपना अलग प्रभाव होता है। जैसे कि पीले कमरे में अक्सर लोग चिंतित महसूस करते हैं और नीली रौशनी में तनावमुक्त होते हैं। आर्टिस्ट और इंटीरियर डिजाइनर का मानना है की रंग आपकी भावनाओं पर नाटकीय रूप से प्रभाव डालते हैं। रंग कम्युनिकेशन का एक बहुत ही अच्छा जरिया हैं। रंगों के सिग्नल आपके मूड और शारीरिक प्रतिक्रियों को इफेक्ट करते हैं। कलर थेरेपी को शारीरिक प्रतिक्रियों के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है जैसे की कुछ रंगों को ब्लड प्रेशर, कुछ को डाइजेशन तो कुछ को आंखों की रौशनी के लिए फायदेमंद माना जाता है।