हेल्दी ब्रेन गेम्स की लिस्ट में निम्नलिखित गेम्स शामिल हैं। जैसे:
पजल हेल्दी ब्रेन गेम (Puzzle healthy brain game)

हेल्दी ब्रेन गेम्स की लिस्ट में पजल को शामिल किया गया है। पजल गेम बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए हेल्दी ब्रेन गेम (Healthy brain) मानी जाती है। पजल गेम इंट्रेस्टिंग ब्रेन गेम भी माना जाता है, क्योंकि इसमें कई छोटे-छोटे बॉक्स होते हैं जिन्हें मिलाकर एक बॉक्स तैयार किया जाता है। पजल गेम (Puzzle) में आपको कई ऑप्शन मिल सकते हैं, जैसे कुछ पजल गेम कलर या फेस बेस्ड भी होते हैं। आपने अपनी पसंद के अनुसार इनका सलेक्शन कर सकते हैं।
शतरंज ब्रेन गेम (Chess healthy brain game)

कुछ लोग इसे बोरिंग गेम मानते हैं, तो कुछ लोग इस गेम को खेलना पसंद नहीं करते हैं। अब देखिये ना जब हमनें मुंबई के रहने वाले और एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर 31 वर्षीय मुकेश पटनायक से इस बारे में बात की, तो उनका कहना था कि उन्हें क्रिकेट या अन्य आउटडोर गेम्स ज्यादा पसंद है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से डेली लाइफ की पूरी एक्टिविटी घर तक ही सिमित हो गई है। अब ऐसी स्थिति में मैंने अपने भाई के साथ चेस खेलना शुरू किया। शुरू में मेरे लिए ये बोरिंग होता था, लेकिन मेरे भाई की वजह से अब मैं भी खेलने लगा हूं और ये सच में मेरे लिए ब्रेन रिलैक्सिंग और फॉक्स दोनों में मददगार है। वहीं रिसर्च रिपोर्ट्स भी शतरंज (Chess) को हेल्दी ब्रेन गेम्स की लिस्ट में शामिल कर चुके हैं। वैसे ये गेम मेरा भी पसंदीदा है, जब घोड़ी की ढ़ाई चाल से मैं गेम जीत जाती हूं।
और पढ़ें : स्टडी: ब्रेन स्कैन (brain scan) में नजर आ सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण
सुडोकू हेल्दी ब्रेन गेम (Sudoku healthy brain game)

इस गेम से तो हमसभी परिचित हैं और इस बारे में मैंने दिल्ली में रह रहें 37 वर्षीय मार्केटिंग मैनेजर विकास सचदेवा से बात की। विकास कहते हैं ‘मेरे घर में न्यूजपेपर आने का सिलसिला कब से शुरू हुआ ये तो मुझे याद नहीं, लेकिन बचपन से ही न्यूजपेपर में आने वाले सुडोकू गेम्स मुझे अच्छी तरह से याद है और मैं आज भी सुडोकू उतनी ही शिदत से खेलता हूं जितनी बचपन में खेलता था। मुझे ऐसा लगता है, इस गेम की रेग्यूलर आदत होने की वजह से अपने काम के कैलकुलेशन भी अच्छी तरह से कर लेता हूं’। सुडोकू गेम (Sudoku game) भले ही सीखना थोड़ा कठिन हो, लेकिन यह गेम ब्रेन के लिए हेल्दी गेम्स में से एक है।
सुडोकू, पजल एवं शतरंज के अलावा अब दो ऐसे गेम्स के बारे में जानेंगे जो छोटे बच्चों के ब्रेन हेल्थ के लिए लाभकारी हो सकते हैं। ऐसा नहीं है कि ये ऊपर बताये गेम्स बच्चे नहीं खेल सकते हैं, लेकिन टोडलर्स (Toddlers) या उनसे थोड़े बड़े बच्चों के लिए शतरंज (Chess) जैसे गेम्स बोरिंग हो सकते हैं।