शरीर के किसी हिस्से में दर्द (Pain) होने पर आमतौर पर लोगों को झट से पेनकिलर ले लेते हैं, लेकिन कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिन्हें बिना पेनकिलर (Painkiller) और सर्जरी के बस एक्सरसाइज और मालिश की खास तकनीक से ठीक किया जा सकता है और यह तकनीक है फिजियोथेरेपी। फिजियोथेरेपी क्या है और और फिजियोथेरिपी के फायदे (Benefits of physiotherapy) क्या-क्या हैं यह आपसे शेयर करेंगे। और साथ ही जानेंगे फिजियोथेरिपी के फायदे (Benefits of physiotherapy) किन-किन स्थितियों में होते हैं।