स्पीडस्कैटर जम्प
स्पीडस्कैट जम्प भी पैरों के लिए अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है। इस एक्सरसाइज से आपके पैरों की मांसपेशियों की व्यायाम होता है। साथ ही इस एक्सरसाइज से आपके फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है। साथ ही इससे आपका स्टेमिना भी बढ़ता है। स्पीडस्कैटर जम्प के लिए आपको स्कैट करने की पुजिशन में हवा में उछलना पड़ता है। शुरुआत में इसे धीरे-धीरे करें और फिर समय के साथ क्षमता बढ़ने पर आप अपनी छलांग की ऊंचाई बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें : बच्चे का कद न बढ़ना क्या सिर्फ पैरेंट्स पर है निर्भर ?
रेजिस्टेंस बैंड
आप मशीन लेग प्रेस के मूवमेंट को करने के लिए एक रेजिस्टेंस बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एक्सरसाइज से आप अपने बट, हैमस्ट्रिंग्स और पैरों के अन्य हिस्सों को टारगेट कर सकते हैं। साथ ही चुनौती को बढ़ाने के लिए आप छोटे और पतले बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्रिज
ब्रिज आपके कूल्हों, जांघों, बट और कोर को टोन करने में मदद करता है। इसे और चुनोतीपूर्ण बनाने के लिए आप अपनी जांघों पर एक रेजिस्टेंस बैंड लपेट सकते हैं।
डाउनवर्ड-फेसिंग डॉग
उनवर्ड-फेसिंग डॉग एक फुल-बॉडी स्ट्रेच है। यह एक प्रकार की योग मुद्रा है, जो पैरों को मजबूत करने के लिए की जाती है।
और पढ़ें : क्यों होती है पैरों में झनझनाहट? जानिए इसके घरेलू उपाय
बैठा पैर का अंगूठा छूना (Seated toe touches)
सीटेड टो टच यह पैरों की एक्सरसाइज आपकी जांघों, काफ्स और पिंडलियों को मजबूत बनाती है। इसके लिए आपको जमीन पर बैठकर पैरों को सामने की ओर सीधा करना होता है। इसके बाद आपको अपने हाथों से अपने पंजे छुने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इसे करने के लिए शुरुआत में ज्यादा जोर न लगाएं। लेकिन, समय के साथ दब आपकी क्षमता बढ़ जाएं, तो आप अपनी स्ट्रेच को बढ़ा सकते हैं।
चेयर पोज
चेयर पोज एक शक्तिशाली योग की मुद्रा है साथ ही यह पैरों की एक्सरसाइज आपके कूल्हों, पैरों और टखनों को मजबूत बनाने का काम करती है, जिस कारण यह पैरों को टोन करने के लिए एक बेहतरीन व्यायाम माना जाता है।
जंप रोप
जम्पिंग रोप पैरों की मस्लस को स्ट्रॉन्ग करने में मदद करती है। इस पैरों की एक्सरसाइज से हार्ट बीट तेज होने के साथ ही काब्स मस्ल्स मजबूत होती है। जंप रोपिंग के लिए आपको पहले 20 सेंकड से शुरू करने की जरूरत होती है, इसके बाद आपको 60 सेंकड का टारगेट रखना चाहिए।
और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये