के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
वॉलिनी जेल नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लामेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) की श्रेणी में आने वाली दवा है। यही वजह है कि इसका ज्यादातर इस्तेमाल खेल के मैदान में यदि किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए या इंजुरी हो जाए तब किया जाता है। वॉलिनी जेल में डाइक्लोफेनाक डायथाइलैमाइन, मेंथॉल, मिथाइल सैलिसिलेट और अलसी का तेल होता है। इसका इस्तेमाल गठिया, माइग्रेन, रयूमेटाइड अर्थराइटिस, माइल्ड टू मॉडरेट पेन, मसल्स और ज्वाइंट्स में आई मोच से राहत दिलाने के लिए भी किया जाता है। जेल लगाने के महज कुछ मिनटों में ही यह असर दिखाना शुरू कर देता है।
डॉक्टर के निर्देश के अनुसार इसका उपयोग करें।
वॉलिनी जेल या स्प्रे का सामान्य डोज से अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लेते हैं और इसके कोई दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं तो जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Vertin: वर्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वॉलिनी जेल को डॉक्टर मलहम की तरह लगाने की सलाह दे सकता है। वैसे वॉलिनी जेल कई अन्य फॉर्म में भी उपलब्ध है। यदि दवा के ओरल फॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे खाने के साथ या बिना खाने के पानी के साथ सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर ने जितना सुझाया है उतनी मात्रा में ही सेवन करना होगा, उससे ज्यादा या कम मात्रा में सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
यदि आपको इसके साइड इफेक्ट्स दिखते हैं तो डॉक्टरी सलाह लें। कोर्स पूरा होने तक दवा का सेवन करते रहें। बिना डॉक्टरी सलाह लिए न तो दवा शुरू करें और न ही दवा बंद करें। मोच या चोट लगने पर तुरंत वॉलिनी जेल लगाएं। सामान्य तौर पर इसकी ट्यूब से जेल लेकर दर्द वाली जगह पर एक पतली परत लगाएं। इसे लगाने के बाद जेल को रगड़ने या मालिश करने की कोई जरूरत नहीं होती है।
इन समस्याओं का निजात पाने के लिए किया जाता है इस्तेमाल
और पढ़ें : Urimax: यूरिमैक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अगर आप इसकी टेबलेट का सेवन कर रहे हैं तो इसके निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
और पढ़ें : Shelcal: शेलकाल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कब इसका नहीं करना चाहिए इस्तेमाल
खास लोगों के लिए चेतावनी
और पढ़ें : Avomine: एवोमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अलग-अलग लोगों पर हर दवा अलग तरीके से रिएक्ट कर सकती है। कई बीमारियों और दवाओं के साथ वॉलिनी जेल के रिएक्शन देखने को मिले हैं। जरूरी है कि यदि आप भी किसी बीमारी से निजात को लेकर दवा का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टरी सलाह लें।
शराब : इस दवा के इस्तेमाल के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो संभावनाएं रहती हैं कि लक्षण बढ़ जाए। वहीं मरीज में गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, नींद न आना, थकान और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
इन बीमारियों के साथ हो सकता है रिएक्शन
और पढ़ें : Ciplox 500: सिप्लोक्स 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वॉलिनी जेल को कमरे के सामान्य तापमान पर ही रखें। इसे स्टोर करने के लिए बाथरूम जैसे नमी वाले स्थानों पर रखने से बचना चाहिए। वहीं इस दवा को सीधी सूर्य की रोशनी से हमेशा दूर रखना ही बेहतर होता है। इसे हीट से बचाएं। इसे बच्चों और पालतू जानवरों से भी दूर रखें। |
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। ।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।