ब्रेस्टफीडिंग के दौरान दवा का उपयोग : शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं को भी इस दवा के सेवन की सलाह नहीं दी जाती, जब तक जरूरी न हो जाए। दवा का इस्तेमाल करने के पूर्व डॉक्टर रिस्क और बेनिफिट्स संबंधी बातों को बता देते हैं उसके बाद ही इलाज शुरू करते हैं।
बुजुर्गों के लिए : इस
दवा के सेवन को लेकर कुछ बुजुर्गों में देखा गया है कि उनकी इंटेस्टाइन दवा को एब्जॉर्ब नहीं कर पाती है। ऐसे में डोज एडजस्टमेंट के साथ नियमित जांच करना जरूरी हो जाती है।
अन्य दवा : मौजूदा समय में ऐसी कई दवाएं हैं जिनका सेवन इस दवा के साथ किया जाए तो यह दवा अपना काम सही से नहीं कर पाती हैं। इसलिए जरूरी है कि यदि आप पहले से किसी दवा या
हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हो या फिर सप्लिमेंट्स लेते हो तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का सेवन करना चाहिए।
गेस्ट्रोइंटेस्टायनल सर्जरी : मरीज जिन्होंने हाल ही में गेस्ट्रोइंटेस्टायनल सर्जरी कराई है हो सकता है कि वे इस दवा को सामान्य मरीजों की तुलना में एब्जॉर्ब न कर पाए। ऐसे में दवा का डोज सही से काम करें इसके लिए समय समय पर चिकित्सीय सलाह जरूरी हो जाती है।
फॉलिक एसिड : फॉलिक एसिड सप्लिमेंट्स लेने से हो सकता है कि
विटामिन बी 12 की कमी के कारण हो रहे एनिमिया के लक्षण न दिख पाएं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि सही सप्लिमेंट लेने के लिए डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी हो जाता है।
एंटी एसिड का इस्तेमाल : यदि एक समय में कोई एंटी एसिड से जुड़ी दवाओं का सेवन करने के साथ न्यूरोकाइंड दवा का सेवन करता है तो हो सकता है कि यह दवा सुचारू रूप से काम न करे। ऐसे में डोज एडजस्टमेंट के साथ समय-समय पर चिकित्सीय सलाह लेना जरूरी हो जाता है ताकि बीमारी का सही से इलाज किया जा सके।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां न्यूरोकाइंड (Nurokind) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
किसी भी दवा का असर हर व्यक्ति पर अलग प्रकार से होता है। ऐसे में यह जरूरी आप पहले से किसी दवा का सेवन करते हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। निम्न दवाओं से हो सकता है रिएक्शन।
- क्लोरमफिनेकोल (Chloramphenicol)
- ओमेप्रोजोल (Omeprazole)
- रेनीटिनडीन
- एंटीबायटिक ड्रग्स
शराब : यदि आप इस दवा का सेवन करने के साथ अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो उस स्थिति में हो सकता है कि दवा को इंटेस्टाइन एब्जॉर्ब ही न करे। वहीं शराब का सेवन करने के साथ हम दवा का सेवन करें तो हो सकता है कि बीमारी ठीक न हो, इसलिए उचित है कि अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए दवा का सेवन करें और शराब से परहेज करें।
स्टोरेज
न्यूरोकाइंड (Nurokind) को कैसे करूं स्टोर?
दवा को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर ही रखें। कोशिश करें कि उसे सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन फ्रिज में रखने की गलती कतई न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। दवा को खोलने के चार सप्ताह में इसका इस्तेमाल कर लेना ही उचित होगा। यदि रखी हुए दवा का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए डॉक्टरी सलाह ले लें।
न्यूरोकाइंड (Nurokind) किस रूप में उपलब्ध है?
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। ।