backup og meta

Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/05/2020

Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?

परिचय

ड्रग ओवरडोज़ (Drug overdose) क्या होता है?

किसी भी पदार्थ या ड्रग का जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन करना ही ड्रग ओवरडोज़ कहलाता है चाहे फिर वो प्रेस्क्रिप्शन ड्रग हो, ओवर द काउंटर (OTC) ड्रग हो, वैध हो या अवैध ड्रग हो। अगर आपने किसी दवा को निर्धारित मात्रा से ज्यादा लिया है या आपके शरीर की क्रियाविधि प्रभावित हो रही है तो इसका मतलब आपको ड्रग ओवरडोज़ की दिक्कत है। आपको बता दें कि ड्रग ओवरडोज़ या तो आकस्मिक (Accidental) हो सकता है या फिर जानबूझकर किया गया ओवरडोज़ हो सकता है। 

ये भी पढ़े Drug withdrawal: जानें ड्रग विदड्रॉल क्या हैं?

ड्रग ओवरडोज़ के कारण आपको कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, यहां तक कि आपकी मृत्यु भी हो सकती है। ड्रग ओवरडोज़ की गंभीरता इस बात पर निर्भर करती है कि आपने ड्रग की कितनी मात्रा का सेवन किया है या जिस व्यक्ति ने ड्रग ओवरडोज़ किया है उसकी फिजिकल या मेडिकल हिस्ट्री क्या है।

कितना सामान्य है ड्रग ओवरडोज़ (Drug overdose) का होना?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (National Institute on Drug Abuse) के अनुसार, ड्रग ओवरडोज से मौतें लगातार ही बढ़ रही हैं। आपको बता दें कि साल 2014 में, साल 2001 की तुलना में प्रिस्क्रिप्शन ड्रग ओवरडोज़ से लगभग तीन गुना मौतें हुईं।

ओपिओइड (Opioid) दर्द निवारक के ओवरडोज से मौतों की संख्या 2001 और 2014 के बीच लगभग साढ़े तीन गुना बढ़ गई थी। इस अवधि के दौरान बेंजोडायजेपाइन के ओवरडोज से लगभग पांच गुना अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Metoprolol : मेटोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

लक्षण

ड्रग ओवरडोज़ (Drug overdose) के क्या लक्षण होते हैं?

ड्रग ओवरडोज़ (Drug overdose) के लक्षण अलग अलग हो सकते हैं। यह व्यक्ति, ड्रग और कितनी मात्रा में आपने किसी ड्रग को लिया है, इस बात पर निर्भर करता है। ड्रग ओवरडोज़ के सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं;

अगर आपको ये लक्षण महसूस होते हैं तो ऐसी स्थिति में आप तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें : मधुमेह से बचने के प्राकृतिक उपाय

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

आपका डॉक्टर या आपके स्थानीय अस्पताल का आपातकालीन विभाग एक संदिग्ध ड्रग ओवरडोज़ की गंभीरता को निर्धारित करने में आपकी मदद कर सकता है। ऊपर बताये गए कोई भी ओवरडोज़ के लक्षण आपको महसूस हों तो आप बिना समय गंवाए तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें ताकि इससे होने वाले खतरे को रोका जा सके।

कारण

ड्रग ओवरडोज़ (Drug overdose) होने के क्या कारण होते हैं?

आपको बता दें कि ड्रग ओवरडोज़ का कारण या तो उसका आकस्मिक निर्धारित मात्रा से ज्यादा प्रयोग या जानबूझकर इसका दुरुपयोग हो सकता है। किसी बच्चे या किसी ऐसे इंसान जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है

ऐसी स्थिति तब हो सकती है जब कोई व्यक्ति बच्चों की पहुंच के अंदर किसी दवा को छोड़ देता है। एक वयस्क (विशेष रूप से वरिष्ठ या ऐसे लोग जो कई दवाएं लेते हैं) गलत तरीके से गलत दवा का सेवन कर सकते हैं या किसी दवा की गलत खुराक ले सकते हैं। यह जानबूझकर किया गया ड्रग ओवरडोज़ का कारण हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जोखिम

ड्रग ओवरडोज़ (Drug overdose) के साथ और क्या समस्याएं हो सकती हैं?

किसी भी ड्रग को आवश्यकता से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने के कारण ही ड्रग ओवरडोज़ की स्थिति आती है। ड्रग ओवरडोज़ के कारण और दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं जैसे;

  • हार्ट अटैक
  • हार्ट फेल्योर
  • हार्ट रेट असामान्य होना
  • किडनी की समस्या
  • पेट संबंधी समस्या
  • मानसिक समस्या
  • मुंह मे छाले पड़ना
  • एलर्जिक रिएक्शन
  • सांसो की समस्या
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • हाथ और पैरों का कांपना
  • उपचार

    ड्रग ओवरडोज (Drug overdose) का निदान कैसे किया जाता है?

    ड्रग ओवरडोज (Drug overdose) के प्रमाण के लिये आपकी हिस्ट्री या फिजिकल एग्जाम (Physical exam) की जरूरत पड़ सकती है। ड्रग ओवरडोज के कारण आपके किस अंग (organ) को हानि पहुंच रही है, उस आधार पर आपका डॉक्टर कुछ लैब टेस्ट कर सकता है।

    फैमिली मेंबर्स और सहयोगी डॉक्टर को सही सूचना देने के लिए जरूरी होते हैं जैसे ड्रग का नाम, कितनी मात्रा में आपने ड्रग को लिया है और ओवरडोज की टाइमिंग क्या है। इस आधार पर डॉक्टर कुछ टेस्ट कर सकता है। आपने ड्रग की कितनी मात्रा ली है, इस आधार पर आपके ब्लड में ड्रग का लेवल माप जाएगा। इसके अलावा ड्रग स्क्रीनिंग (Drug screening) भी की जा सकती है।

    ड्रग ओवरडोज (Drug overdose) का इलाज कैसे किया जाता है?

    ओवरडोज की स्थिति में आपने क्या खास ड्रग लिया है, इसके आधार पर इलाज निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान आपने ड्रग की कितनी मात्रा ली है, ड्रग लेने का समय क्या है और इससे आपको क्या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं, इन सबसे जुड़ी सूचनाएं इलाज करने में मदद कर सकती हैं। जिन सामान्य इलाज के तरीकों को हेल्थकेयर प्रोवाइडर इस्तेमाल कर सकता है, वो इस प्रकार हैं,

    • अगर सांस से जुड़ी समस्या है तो हेल्थकेयर प्रोवाइडर वायु मार्ग को साफ कर सकता है या एक ब्रीथिंग ट्यूब (breathing tube) का इस्तेमाल कर सकता है।
    • आपको चारकोल (charcoal) दिया जा सकता है जो आपके आहार नाल में जाकर ड्रग को अवशोषित करेगा।
    • उल्टी करवाई जा सकती है जिससे पेट मे मौजूद ड्रग आसानी से बाहर निकल सके।
    • आपके पेट को पम्प किया जा सकता है जिसकी वजह से उसमें मौजूद ड्रग को बाहर निकाला जा सके।
    • आपको इंट्रावेनस फ्लूइड (intravenous fluid) दिया जा सकता है जिसकी वजह से शरीर द्वारा बाहर निकालने की प्रक्रिया तेज हो सके।

    अगर जरूरत पड़ी तो आपका हेल्थकेयर प्रोवाइडर कुछ खास किस्म के ड्रग ओवरडोज़ के लिए ऐंटीडॉट (Antidot) का इस्तेमाल कर सकता है। उदाहरण के तौर पर हीरोइन ओवरडोज़ (heroin overdose) के लिए नैलोक्सोन (Naloxone) ड्रग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ेंPompe Disease: जानें पोम्पे रोग क्या है?

    घरेलू उपचार

    जीवनशैली में होने वाले बदलाव क्या हैं, जो ड्रग ओवरडोज़ (Drug Overdose) को ठीक करने में मदद कर सकते हैं?

    • ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जिससे उल्टी हो सके जिससे पेट मे मौजूद ड्रग बाहर निकल सके जैसे गर्म पानी के साथ नमक का इस्तेमाल करें।
    • ड्रग ओवरडोज की स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, ऐसे समय में देरी करने से स्थिति जानलेवा भी हो सकती है
    • दवाओं को हमेशा ऐसी जगह स्टोर करें जो बच्चों की पहुंच से बहुत दूर हो

    हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

    और पढ़ें:

    प्रेग्नेंसी में STD (Sexually Transmitted Diseases): जानें इसके लक्षण और बचाव

    क्या प्रेग्नेंसी के दौरान STD के टेस्ट और इलाज कराना सही है?

    सेक्स मिस्टेक्स (sex mistakes) : यौन संबंध के समय जाने-अनजाने महिलाएं करती हैं ये 9 गलतियां 

    Middle ear infection : कान का संक्रमण क्या है?

    Brain Infection: मस्तिष्क संक्रमण क्या है?

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/05/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement