स्वस्थ शरीर के साथ-साथ अगर महिला या पुरुष की हाइट अच्छी हो, तो उनकी पर्सनैलिटी परफेक्ट कहलाती है। वैसे बच्चों की हाइट जन्म से ही तेजी से बढ़ती है। हैलो स्वास्थ्य से बात करते हुए 7 साल की बच्ची की मां सुप्रिया शर्मा कहती हैं कि बच्चों के कपड़े बहुत जल्दी-जल्दी छोटे हो जाते हैं और उन्हें अक्सर ही अपनी बेटी के लिए कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ती है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के अनुसार बच्चों की हाइट प्रत्येक 3 से 6 महीने में जांची जाती है। आज जानेंगे क्यों बच्चे का कद ठीक से नहीं बढ़ पाता है ? कद (Height) का जरूरत से ज्यादा छोटा होना बौना (Dwarf) कहलाता है।