कई मिठाई और अलग-अलग डिश में जायका बढ़ाने के लिए लोग खसखस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि खसखस के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं? जी हां, खसखस का सेवन अस्थमा, खांसी, संक्रमण के कारण होने वाले दस्त, नींद न आना, कब्ज और वेसिकोएंटरिक फिस्टुला को डायग्नोस करने के लिए भी किया जाता है। खसखस का उपयोग करते हैं। हैलो स्वास्थ्य के इस आर्टिकल में जानते हैं कि खसखस के फायदे, खसखस का उपयोग और इसको खाने में बरती जाने वाली सावधानियां।