क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था में इस दवाई का प्रयोग तभी करना चाहिए जब बहुत अधिक आवश्यकता हो। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है। अपने डॉक्टर से इस दवाई के फायदों और जोखिमों के बारे में बात करें। यह दवाई ब्रेस्ट मिल्क से पास होती है, जिससे ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवाई को लेने से शिशु को नुकसान हो सकता है। इसके लिए भी डॉक्टर की सलाह लें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol+ Ibuprofen) के साइड इफेक्ट्स
पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन के यह साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं:
- हार्टबर्न
- ब्लीडिंग
- अस्थमा अटैक
- थ्रोम्बोसाइटोपेनिया
- अनिद्रा,
- हिपेटिक नेक्रोसिस
- अल्सर
- हिपेटिक नेक्रोसिस
- रीनल पपिल्लरी नेक्रोसिस
- आंखों की रोशनी में समस्या
किन्ही रोगियों को कभी-कभी मतली और उल्टी होने की संभावना भी रहती है। इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं गंभीर एलर्जिक रिएक्शन, हेमटैसिस, एग्रानुलोसाइटोसिस।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol+ Ibuprofen) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
- आइबूप्रोफेन फ्यूरोसेमाइड और थियाजाइड के प्रभावों को कम करती है। पेथिडीन और प्रोपेनथेलिन पैरासिटामोल के अवशोषण को कम करती हैं। NSAIDs एंटीहाइपरटेन्सिव के प्रभाव को ब्लंट कर देते हैं।
- अधिक समय से शराब पीने वालों में पैरासिटामोल के सेवन से लिवर डैमेज की संभावना बढ़ जाती है।
- आइबूप्रोफेन मेथोट्रेक्सेट और लिथियम विषाक्तता के जोखिम को बढ़ा देती है।
और पढ़ें : Calcium : कैल्शियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol+Ibuprofen) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर आप पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन को भोजन के साथ लेते हैं तो भोजन आइबूप्रोफेन के अब्सॉर्पशन के रेट को प्रभावित कर सकता है। यही नहीं, अगर आप अधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन करते हैं तो लिवर डैमेज की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन न करें।
पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol+ Ibuprofen) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड लेना क्यों जरूरी है?
डोजेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
पैरासिटामोल+ आइबूप्रोफेन के लिए क्या डोज है?
ओरल (मुंह के माध्यम से)
मस्कुलोस्केलेटल और जोड़ों के विकारों के साथ दर्द और सूजन
- वयस्कों के लिए डोज : (आइबूप्रोफेन 400 मिलीग्राम + पेरासिटामोल 325/500 मिलीग्राम) 1 टेबलेट 3-4 दिन में तीन से चार बार।
- बच्चों के लिए डोज : (आइबूप्रोफेन 100 मिलीग्राम + पेरासिटामोल 125 मिलीग्राम) 1 टेबलेट 3 बार या जरूरत के अनुसार।
और पढ़ें : आयोडीन की कमी से हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं
पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol + Ibuprofen) किस रूप में आती है?
पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन इस रूप में उपलब्ध है
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
यदि मुझसे पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol+Ibuprofen) की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन (Paracetamol + Ibuprofen) की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।