अक्सर आपने सुना होगा कि इस दवा के ज्यादा इस्तेमाल से लिवर की समस्या हो सकती है या फलाना मेडिसिन के उपयोग से गैस की समस्या होने लगती है। कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए लोग तरह-तरह की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से एक दवा ऐसी होती ही है, जिससे आपकी नींद प्रभावित होने लगती है। दरअसल, कई हेल्थ कंडीशंस (health conditions) के उपचार के लिए ली जाने वाली कुछ दवाएं स्लीप साइकिल (sleep cycle) को प्रभावित करती हैं और सर्दी-जुकाम की दवाओं में ऐसा ज्यादा होता है। “हैलो हेल्थ” के इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी दवाएं हैं जो साइड इफेक्ट के रूप में एंटी-स्लीपिंग पिल्स का काम करने लगती हैं।