पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट (Paracetamol + Phenylephrine + Chlorpheniramine Maleate) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
ज्यादातर लोगों के लिए पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट के कॉम्बिनेशन का उपयोग करना सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हो सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं:
- उबकाई
- उल्टी
- एलर्जिक रिएक्शन
- उनींदापन
- सिरदर्द
- अन्य असमान्य लक्षण
अगर आपको मूड चेंज, कान में सीटी की आवाज आना, यूरिन पास करने में कठिनाई होना या देखने में किसी तरह की समस्या होने लगे, तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
इन तीनों दवाइयों के कॉम्बिनेशन का सेवन करने के दौरान यदि आपको उपरोक्त में से कोई भी साइड इफेक्ट्स लगातार नजर आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित करें।
और पढ़ें : Fluticasone propionate+Salmeterol: फ्लूटिकासोन प्रोपियोनेट+साल्मेटेरोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट (Paracetamol + Phenylephrine + Chlorpheniramine Maleate) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी कोई भी दवा का सेवन न करें, जिसमें पैरासिटामोल (दर्द और बुखार या खांसी और जुकाम की दवा) हो। समान प्रभाव वाली दवाइयों का इन तीनों दवाइयों के कॉम्बिनेशन के साथ इस्तेमाल करने से आपको रिएक्शन हो सकता है।
क्या एल्कोहॉल के साथ पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट (Paracetamol + Phenylephrine + Chlorpheniramine Maleate) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट का एल्कोहॉल के साथ सेवन नहीं करना चाहिए। कुछ लोगों को इस दवा के कॉम्बिनेशन से बेहोशी, अस्थिरता या लाइटहेडेड (lightheaded) हो सकता है। एल्कोहॉल के साथ इनका सेवन करने से आपको अत्यधिक उनींदपन हो सकता है। ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसमें मेंटल फोकस की आवश्यकता हो। यदि आपको उनींदेपन का अहसास होता है तो कुछ समय के लिए घर पर आराम करें। ऐसे में ड्राइव या ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसमें मानसिक ध्यान लगाने की जरूरत हो।
और पढ़ें: Zantac- जानिए जैनटैक के उपयोग और साइड इफेक्ट्स
पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट (Paracetamol + Phenylephrine + Chlorpheniramine Maleate) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
- पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट आपकी मौजूदा हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं। हेल्थ पर इसके पड़ने वाले गलत प्रभाव से बचने के लिए अपनी मौजूदा हेल्थ की जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
- डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह के अनुसार पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट का सेवन ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता है।
- हालांकि पैरासिटामोल+फिनाइलेफ्रिन+क्लोरफेनीरामिन मालेट का ओवरडोज होने पर यह आपके लिवर को खराब कर सकता है। इसके साथ किसी भी प्रकार के एल्कोहॉल का सेवन करने से यह आपके लिवर को खराब कर सकता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।