और पढ़ें : Akurit 4: अकुरिट 4 क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित स्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें:
- यदि आपको रॉक्सीथ्रोमाइसिन या किसी अन्य दवा के पदार्थ से एलर्जी है।
- यदि आपको मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक परिवार की दवाइयां जैसे एजिथ्रोमाइसिन (azithromycin), क्लेरिथ्रोमाइसिन (clarithromycin) या इरिथ्रोमाइसिन (erythromycin) से एलर्जी है।
- यदि आपको लिवर की समस्या है।
- यदि आप माइग्रेन सिरदर्द के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इरोगोट एल्कालॉयड्स (मिग्राल, केफरगोट, इरगोड्रायल, डिहडरगोट (Migral®, Cafergot®, Ergodryl®, Dihydergot®)) का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस दवा का सेवन न करें।
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं।
- यदि आपको लिवर की समस्या है।
- यदि आपको गुर्दे की समस्या है।
- यदि आपको पीलिया की समस्या है।
[mc4wp_form id=”183492″]
रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान रॉक्सीथ्रोमाइसिन के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है। संभवतः यह भ्रूण के लिए असुरक्षित हो सकती है। गर्भ में भ्रूण के लिए यह दवा सुरक्षित है या नहीं या फिर इसके भ्रूण पर संभावित साइड इफेक्ट्स क्या हो सकती हैं, इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से इसका सेवन करने से बचें।
ब्रेस्टफीडिंग में यह दवा मां के दूध के माध्यम से शिशु की बॉडी में प्रवेश कर सकती है। इससे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है। इस दौरान किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से हमेशा सलाह लें।
साइड इफेक्ट्स
रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
रॉक्सीथ्रोमाइसिन से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- मुंह के छाले
- वजायना पर छाले पड़ना। यह छाले घाव और खुजली और डिस्चार्ज के साथ आ सकते हैं।
- उबकाई
- उल्टी
- पेट दर्द
- डायरिया
- पेट फूलना
- भूख ना लगना
- त्वचा पर लालिमा पड़ना या खुजली
- सिरदर्द
- थकावट
- चक्कर आना
- कान बजना
- मतिभ्रम होना
- हांथ पैरों और बाजुओं में कंपकपाहट होना
- खुशबू या स्वाद में बदलाव होना
हालांकि, हर व्यक्ति को इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
इंटरैक्शन
रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
रॉक्सीथ्रोमाइसिन निम्नलिखित दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है:
- थियोफिलिन (Theophylline)
- डिहाइड्रोएगोटेमाइन (Dihydroergotamine)
- डाइसोपिरामाइड (Disopyramide)
- एस्टोमिजोल (Astemizole)
- वारफारिन (Warfarin)
- डिगोक्सिन (Digoxin)
- मिडाजोलम (Midazolam)
- सिक्लोस्पोरिन (Cyclosporin)
- सिसाप्राइड (Cisapride)
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी मेडिसिन हो सकती हैं, जिनके साथ रोक्सीट्रोमैकिन रिएक्शन कर सकती है। यदि आप इसके रिएक्शन को लेकर चिंतित हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
क्या एल्कोहॉल के साथ रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ रॉक्सीथ्रोमाइसिन का सेवन असुरक्षित हो सकता है। जैसा कि पहले ही बता दिया है कि रॉक्सीथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक दवा है। एल्कोहॉल के साथ इसका सेवन करने से इसकी प्रभाविकता कम हो सकती है। दोनों का एक साथ सेवन करने से आपको चक्कर भी आ सकते हैं। कुछ एंटीबायोटिक दवाइयां बॉडी में प्रवेश करके सुस्ती को और बढ़ा देती हैं। ऐसे में एल्कोहॉल के साथ रॉक्सीथ्रोमाइसिन का सेवन करने के संबंध में विश्वसनीय और पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नही है।
रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
रॉक्सीथ्रोमाइसिन आपकी मौजूदा हेल्थ प्रभावित कर सकती है या दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। रिएक्शन होने पर आपको सांस की कमी, घरघराहट, सांस लेने में दिक्कत और त्वचा पर लाल सफेद चकत्ते पड़ सकते हैं। इस प्रकार के लक्षण इस दवा का सेवन करने के कई दिनों बाद नजर आ सकते हैं। इस स्थिति में तत्काल अपने डॉक्टर को सूचित करें।
और पढ़ें : Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
रॉक्सीथ्रोमाइसिन (Roxithromycin) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
रॉक्सीथ्रोमाइसिन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है, तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।