backup og meta

Akurit 4: अकुरिट 4 क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

Akurit 4: अकुरिट 4 क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

फंक्शन

अकुरिट 4 (akurit 4) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

अकुरिट 4 का इस्तेमाल क्षय रोग टीबी में किया जाता है। इसमें रिफाम्पिसिन, आइसोनियाजिड, इथाम्बुटोल और पायराजिनामाइड एक एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के रूप में होते हैं।

अकुरिट 4 (akurit 4) टेबलेट कैसे कार्य करती है?

अकुरिट 4 बैक्टीरिया को मारकर कार्य करती है, जो बीमारी का कारण बनता है। रिफाम्पिसिन आरएनए (RNA) पोलिमार्सेज (RNA-polymerase) नामक बैक्टीरिया एंजायम को इनएक्टिवेट करके कार्य करती है। टीबी का बैक्टीरिया इसी एंजायम को जरूरी प्रोटीन्स बनाने और खुद के जेनेटिक इंफोर्मेशन (DNA) को कॉपी करने के लिए इस्तेमाल करता है। इस एंजायम के बिना टीबी का बैक्टीरिया दोबारा पैदा नहीं होता और मर जाता है।

हालांकि, आइसोनियाजिड कैसे कार्य करता है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह मायकोलिक एसिड्स नामक पदार्थ को बनाने से रोकता है, जो बैक्टीरिया की सेल वॉल्स के लिए जरूरी होता है। इसके साथ ही यह एक एंजायम के साथ मिलकर बैक्टीरिया की सेल मेटाबॉलिज्म में भी हस्तक्षेप करता है। मेटाबॉलिज्म में हस्तक्षेप और बिना सेल वॉल के टीबी का बैक्टीरिया मर जाता है।

और पढ़ें : Acebrophylline+Acetylcysteine : ऐसिब्रोफाइलिन + ऐसिटिलसिस्टीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

अकुरिट 4 (akurit 4) को लेने की सही खुराक क्या है?

आमतौर पर दिन में एक बार अकुरिट 4 की एक टेबलेट का सेवन किया जाता है। हालांकि, आपका डॉक्टर यह तय करेगा कि दिन में आपको कितनी खुराक लेनी हैं। कोशिश करें कि आप प्रतिदिन समान समय पर दवा का सेवन करें, इससे आपको खुराक का सेवन करना याद रहेगा।

[mc4wp_form id=’183492″]

इस्तेमाल

अकुरिट 4 (akurit 4) को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए?

अकुरिट 4 को इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप इसे पानी के साथ निगल जाएं। इसका खाली पेट या बिना भोजन के किया जा सकता है। कम से कम भोजन से एक घंटा पहले इसका सेवन करें या भोजन के दो घंटे बाद इसका उपयोग करें। यह सुनिश्चित करें कि यह दवा आपके गट में पूरी तरह से सोख जाए।

कोशिश करें कि आप अकुरिट 4 की खुराक का सेवन करना न भूलें। ऐसा होने पर बैक्टीरिया इस दवा के प्रति प्रतिरक्षा ताकत बना लेता है और साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी बढ़ जाता है। अकुरिट 4 का सेवन करते वक्त यह बेहद ही जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित रूप से इसका सेवन करें। इसके अतिरिक्त, आप दवा के पैकेज पर मुद्रित दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं। यदि आप फिर भी इसका इस्तेमाल करने को लेकर आश्वस्त नही हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेना न भूलें।

और पढ़ें :Lobate Gm Neo: लोबाटे जीएम नियो क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

अकुरिट 4 (akurit 4) का ओवरडोज की स्थिति में क्या करें?

ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

अकुरिट 4 (akurit 4) की खुराक लेना भूल जाए तब क्या करें?

अकुरिट 4 का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपकी अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।

और पढ़ें : Ascoril LS Syrup: एस्कोरिल एलएस सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

अकुरिट 4 (akurit 4) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अकुरिट 4 का सेवन करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • लाल रंग का यूरिन, पसीना, सलाइवा आना
  • भूख न लगना
  • गट की समस्या जैसे उबकाई, उल्टी, डायरिया, कब्ज, पेट खराब
  • मुंह सूखना
  • सिर दर्द
  • सुस्ती आना
  • चक्कर आना या वर्टिगो
  • फ्लशिंग
  • खुजली
  • बुखार
  • यूरिन पास करने में समस्या
  • रक्त वाहिकाओं का अत्यधिक हाश, जिससे लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी आना।
  • ब्लड शुगर लेवल बढ़ना (हाइपरग्लायसेमिया)
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • बॉडी में फ्लूड जमा होना, जिससे सूजन आती हो
  • सांस में कमी
  • ब्लड प्रेशर घटना
  • एक्यूट किडनी फेलियर
  • मासिक धर्म में समस्या
  • कोलाइटिस
  • गंभीर एलर्जिक स्किन रिएक्शन
  • दौरा पड़ना
  • मति भ्रम होना
  • गाउट

हर मामले में यह साइड इफेक्ट्स एक जैसे नहीं होते। जरूरी नहीं है कि जो साइड इफेक्ट्स ऊपर बताए गए हैं, समान साइड इफेक्ट्स का अनुभव आपको भी हो। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

अकुरिट 4 (akurit 4) के इस्तेमाल से पहले मुझे किन बातों के बारे में मालूम होना चाहिए?

अकुरिट 4 का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित स्थितियों में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें:

  • यदि आपको रिफाम्पिसिन, आइसोनियाजिड, इथाम्बुटोल और पायराजिनामाइड या किसी अन्य दवा के पदार्थ से एलर्जी है।
  • यदि आपको अन्य प्रकार की एलर्जी है।
  • यदि आपको विगत समय में आइसोनियाजिड से रिएक्शन (जैसे लिवर की बीमारी) रहा हो।
  • यदि आपको पहले कभी किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी रही हो।
  • यदि आपको एचआईवी इंफेक्शन, डायबिटीज, गाउट, ब्लड में हाई यूरिक एसिड लेवल रहा हो।
  • यदि आपके पैरों में सुन्नता/ कंपकंपी रही हो।
  • यदि आप हाल ही में मां बनी हैं।
  • यदि आपको ब्लड की कुछ समस्याएं हैं।

और पढ़ें : Levonorgestrel (oral): लिवोनोगेस्ट्रल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग में अकुरिट 4 (akurit 4) का सेवन सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अकुरिट 4 का सेवन सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में रिफाम्पिसिन का सेवन करने से नवजात और गर्भवती महिला में ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह दवा प्लेसेंटा के जरिए भ्रूण में प्रवेश कर सकती है, जिसका परिणाम घातक भी हो सकता है। बेहतर होगा कि आप दोनों ही स्थितियों में इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें : Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ड्रग इंटरैक्शन

अकुरिट 4 (akurit 4) का किन दवाओं के साथ सेवन नहीं करना चाहिए?

  • एसिटामिनोफेन (acetaminophen),
  • कार्बामाजेपाइन (carbamazepine)
  • डिसल्फिराम (disulfiram)
  • एमएओ इनहिबिटर्स (आइसोकार्बोक्साजायिड, लाइनेजोलिड, मेथायलेन ब्लू, मोक्लोबेमाइड, फेनेलजाइन, प्रोकार्बाजाइन, रासाग्लाइन, सेलेगिलाइन, ट्रेनयाक्लोप्रोमाइन) (MAO inhibitors (isocarboxazid, linezolid, methylene blue, moclobemide, phenelzine, procarbazine, rasagiline, selegiline, tranylcypromine)
  • एसएएसआरआई एंटीडिप्रेसेंट्स दवाइयां (जैसे फ्लोएक्सेटाइन, सर्ट्रेलाइन)SSRI antidepressants (such as fluoxetine, sertraline)
  • वेलप्रोइक एसिड (valproic acid)
  • साइक्लोस्पोराइन (cyclosporine)
  • डिगोएक्सिन (digoxin)
  • निमोडिपाइन (nimodipine)
  • फेनयाटोइन (phenytoin)
  • रेनोलाजाइन (ranolazine)
  • टेक्लोलिमुस (tacrolimus)
  • थिओफालाइन (theophylline)
  • क्लोराफेनिकोल (chloramphenicol)
  • क्लेरिथ्रोमायिसन (clarithromycin)
  • डेप्सोन (dapsone)
  • डोक्साइक्लाइन (doxycycline)
  • लाइनोजिल्ड (linezolid)
  • टेलिथ्रोमायसिन (telithromycin)
  • जिवोयुडाइन (zidovudine)
  • क्विनोलोन्स (quinolones)
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन (ciprofloxacin)
  • एंटी फंगल दवाइयां
  • केटोकोनाजोल
  • इटराकोनाजोल
  • ब्लड थिनर दवाइयां
  • कैल्शियम ब्लॉकर्स दवाइयां
  • एचआईवी प्रोटेस इनहिबिटर्स दवाइयां

उपरोक्त सूची संपूर्ण नहीं है। ऐसी कुछ अन्य दवाइयां हो सकती हैं, जिनके साथ अकुरिट 4 रिएक्शन कर सकती है। यदि आप इसके ड्रग इंटरैक्शन को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

क्या एल्कोहॉल या भोजन के साथ अकुरिट 4 (akurit 4) का सेवन सुरक्षित है?

एल्कोहॉल के साथ अकुरिट 4 का इस्तेमाल असुरक्षित है। एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन करने से लिवर बैक्टीरियल वैक्सीन्स (जैसे टायफॉइड वैक्सीन) ठीक से कार्य नहीं करते हैं। इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त किसी भी प्रकार का टीकाकरण न लें। इस दवा का सेवन करने के दौरान एल्कोहॉलिक बेवरेज का सेवन करने से बचना चाहिए। यदि फिर भी आप असमंजस में हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।

और पढ़ें : Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?

अकुरिट 4 (akurit 4) का सेवन करने से सेहत पर क्या असर पड़ता है?

अकुरिट 4 आपकी मौजूदा हेल्थ पर असर डाल सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है। यदि आपको पीलिया या एक्यूट लिवर की बीमारी है तो इस दवा का सेवन न करें। इसके अलावा गाउट की समस्या से पीढ़ित लोगों को इस दवा के सेवन से परहेज करना चाहिए। संभवतः रिफामयसिन एंटीबायोटिक दवा से आपको एलर्जिक रिएक्शन भी हो जाए। आपकी हेल्थ पर इस दवा का गलत प्रभाव न पड़े, इसके लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श अवश्य लें।

स्टोरेज

अकुरिट 4 (akurit 4) को कैसे स्टोर करना चाहिए?

अकुरिट 4 को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको अकुरिट 4 को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। बच्चों या पेट्स के संपर्क में आने पर यह दवा उनके लिए जानलेवा या घातक सिद्ध हो सकती है। जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको अकुरिट 4 को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement